इस दशहरा एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं। 19 और 20 अक्टूबर यानी और गुरूवार और शुक्रवार सिनेमाप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस मौके पर कई बड़े स्टार्स की फिल्में थिएटर्स में रिलीज होने जा रही हैं।

ऐसे में इन त्योहारों पर होने वाली छुट्टियों का फायदा इन फिल्मों को मिलेगा। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में टकराएगी। आइए आपको बताते हैं उन फिल्मों की लिस्ट जो दशहरा वाले वीकेंड में रिलीज होने जा रही हैं।

साउथ एक्टर और बॉलीवुड के एक्शन हीरो की फिल्में एक ही दिन मचाएंगी धमाल

साउथ की सबसे चर्चित फिल्म लियो इस दशहरा वाले वीकेंड पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का दर्शकों को बेस्ब्री से इंतजार है। थलपति विजय की ‘लियो’ उसी यूनिवर्स का हिस्सा बताई जा रही हैं, जिसमें डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ‘कैथी’ और ‘विक्रम’ हैं। ये एक पैन इंडिया रिलीज है। थलापति विजय की यह फिल्म तमिल, तेलुगू के अलावा हिंदी में भी रिलीज होने जा रही हैं। विजय के साथ फिल्म में संजय दत्त और त्रिशा भी हैं. ‘लियो’ 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

पहले यह फिल्म सोलो ही आ रही थी, लेकिन अब इस फिल्म के साथ बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉप की फिल्म ‘गणपत’ रिलीज होने जा रही है। टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म 20 अक्टूबर को थिएटर्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ अहम भूमिका में हैं। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म को ‘गणपत’ को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।

यारियां 2 और तेजस

टाइगर श्रॉफ की गणपत के अलावा 20 अक्टूबर को दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला है। तीन कजिन्स की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म तेजस भी 20 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को लेकर भी काफी चर्चा है। अब देखना ये होगा कि 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इन तीनों फिल्मों में से किसे जनता पसंद करती है।