ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ तो आपने देखी होगी। इस फिल्म में रोहित (ऋतिक रोशन) के अलावा दूसरा सबसे आकर्षक कैरेक्टर था ‘जादू’। बूढ़े बच्चे सभी को ‘जादू’ बहुत पसंद आया था। क्या आप जानते हैं कि जादू का कैरेक्टर किसने निभाया था? शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी आप इस एक्टर को देख चुके हैं। ये वो पॉपुलर चेहरा था जो कॉस्ट्यूम के अंदर बैठ कर जादू का रोल प्ले कर रहे थे। उन्हें टीवी के कई शोज पर आप देख चुके होंगे। इन एक्टर का नाम इंद्रवदन पुरोहित है।

कई फिल्मों में ‘छोटे उस्ताद’ का रोल करने वाले इंद्रवदन पुरोहित ने बालवीर और तारक मेहता जैसे टीवी शोज में काम किया है। बताया जाता है कि फिल्म ‘कोई मिल गया’ में ‘जादू’ के रोल के लिए करीब 40 लोगों का ऑडिशन लिया गया था। ऐसे में फिल्म में जादू के कैरेक्टर के लिए फाइनली इंद्रवदन को किया गया। जादू के रोल में चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं थी लेकिन वजन कम करना जरूरी था। इसलिए इंद्रवदन पुरोहित ने इसके लिए काफी मेहनत की और अपना वजन घटाया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंद्रवदन पुरोहित को जादू का जो कॉस्ट्यूम पहनाया गया था उसका भार लगभग 15 किलो था। इस कॉस्ट्यूम को राकेश रोशन ने विदेश से बनवाया था। जादू का कॉस्ट्यूम ऑस्ट्रेलिया से भारत बनकर आया था। इसे बनने में साल भर लगा था। खबरों के मुताबिक, जादू का कॉस्ट्यूम करीब 1 करोड़ रुपए का बना था।

इंद्रवदन पुरोहित के लिए ये कॉस्ट्यूम काफी भारी था जिसे पहनते और उतारते वक्त उन्हें बड़ी परेशानी आया करती थी। वहीं इस कॉस्ट्यूम के अंदर उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुआ करती थी।

आपको बता दें, इंद्रवदन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रिश्तेदार बनकर आए थे। तो वहीं टीवी शो ‘बालवीर’ में भी वह दिखाई दिए थे। इंद्रवदन पुरोहित ने अपने करियर में 250 फिल्मों में काम किया था।

इंद्रवदन पुरोहित टीवी से लेकर बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में भी काम कर चुके थे। साल 2001 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द फेलोशिप ऑफ द रिंग’ में इंद्रवदन ने काम किया था।

इसके अलावा वह कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे जैसे- साल 1986 में आई नगीना, 1988 की वीराना, 1992 में आई बोल राधा बोल। फिल्म दरार आदि। बावजूद इसके वे गुमनामी की जिंदगी जिया करते थे। साल 28 सितंबर 2014 में इंद्रवदन पुरोहित का देहांत हो गया था।