पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 काफी चर्चा में रहा है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट शो के खत्म होने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस हाउस में फिरोजा खान यानी खानजादी ने लोगों काफी पसंद किया था। अभिषेक कुमार के साथ उनकी केमेस्ट्री काफी पसंद की गई। हालांकि खानजादी फिनाले तक पहुंचने से चूक गईं थीं।

खानजादी जल्द ही अनुराग डोभाल के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। वहीं हाल ही में फिरोजा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रैपर ने बताया है कि उनका किडनैप हो गया था। खानजादी ने अपनी किडनैपिंग को लेकर और क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।

खानजादी का हो गया था किडनैप

खानजादी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बताया है। खानज़ादी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे वह मुंबई शहर में आने और इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए अड़ी हुई थी। जब उनसे पूछा गया कि शहर ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया और क्या यह वैसा ही था जैसा उसने सोचा था। इसका जवाब देते हुए खानजादी ने कहा कि “मुझे बोला गया था कि बहुत लोग मिलेंगे। भड़काने की कोशिश करेंगे। तो वैसा ही हुआ। मेरा किडनैप हो गया था।”

वो मुझे मारना चाहते थे

फिरोजा खान ने आगे कहा कि “नालासोपारा स्लम एरिया में मेरा अपहरण कर लिया गया था। वे मुझे मारना चाहते थे, लेकिन मैं किसी तरह भागने में सफल रही। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती लेकिन इतना कह सकती हूं कि बहुत कुछ हुआ था। लेकिन फिर भी मैंने उम्मीद नहीं खोई। मैं इस बात पर अड़ी रही कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं मुंबई छोड़कर नहीं जाऊंगी। यहां तक ​​पहुंचने के लिए मैंने अपनी खुशियां, परिवार और भावनाओं का त्याग कर दिया। इसलिए मुझे पता था कि मुझे इस शहर के मुताबिक खुद को ढालना होगा। मैं रोती और चिल्लाती थी कि मैं यहां जीवित रहूंगी। मैं आखिरी सांस तक यहीं रहूंगी। मुझे नहीं पता। मैं आई हूं मुंबई कुछ करने के लिए।”

हर कोई कंगना रनौत या ख़ानज़ादी नहीं है

उन्होंने आगे कहा कि “मैं समझती हूं कि कई लड़के और लड़कियां हैं जो कई कारणों से अपने घर से भागना चाहते हैं। लेकिन मैं उन्हें सलाह देना चाहता हूं कि वे ऐसा कदम न उठाएं क्योंकि यह बहुत मुश्किल है। हर कोई कंगना रनौत या ख़ानज़ादी नहीं है। मैं सिर्फ इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं उससे जुड़ सकती हूं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था और मैंने भी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कई मौकों पर उन्होंने कास्टिंग काउच जैसी चीजें झेली हैं, लेकिन वह पहले ही समझ जाती थीं। उन्होंने कि वह छोटे शहर से जरूर हैं, लेकिन पागल नहीं हैं।”