फिल्मों में परिवारवाद काफी सालों से चला रहा है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है कपूर खानदान। इस खानदान की कई पीढ़ियां एक के बाद एक फिल्मों से जुड़ी हैं। जैसे पृथ्वीराज कपूर के बाद राज कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा और करीना कपूर। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि नामी सितारों का बेटा सफल ही हो, कई बड़े सितारों के बच्चे फिल्मों में असफल रहे हैं। इस साल 2023 में भी कई सितारों के बच्चे फिल्मों में पदार्पण कर रहे हैं। पेश है एक नजर….
निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में कई प्रसिद्ध सितारों के बच्चे पहली बार अभिनय करते नजर आएंगे। द आर्चीज फिल्म नेटफिलक्स पर दिखाई जाएगी। इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, और श्वेता बच्चन के बेटे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पहली बार अभिनय करते नजर आएंगे।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान जो कि पहले बतौर सहायक अभिनेता राजू हिरानी को फिल्म पीके में काम कर चुके हैं। खबरों के अनुसार जुनैद फिल्म महाराजा से पदार्पण करेंगे, सारा अली खान के भाई और सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर सहायक निर्देशक काम करने के बाद करण जौहर की अनाम फिल्म में नजर आएंगे। जिसमें काजोल भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे एक अनाम फिल्म में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म बेधड़क में नजर आएंगी। ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क विश्क के रीमेक में नजर आएंगी। सलमान खान की भांजी और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजा अग्निहोत्री राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और फिल्म निर्माता सोमेंद्र पाड़ी के निर्देशन में बन रही फिल्म के जरिए इस फिल्म से पदार्पण करेंगी।
रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन खबरों के अनुसार अजय देवगन के भतीजे के साथ अनाम फिल्म से पदार्पण करेंगी। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर वृषभ फिल्म में भी नजर आएंगी। अजय देवगन की बेटी निसा देवगन को लेकर भी खबर है कि वे जल्दी ही फिल्मों में पदार्पण करने वाली हैं। इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर अभिनेता नहीं बल्कि बतौर निर्देशक ओटीटी मंच के जरिए पदार्पण करेंगे। इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि प्रसिद्ध सितारों के बच्चे भी फिल्मों में काम करने को लेकर उतने ही उत्साहित हैं जितने कि उनके माता-पिता। यही वजह है प्रसिद्ध अभिनेताओं के बच्चे सफल हो या असफल लेकिन एक बार जरूर अपनी किस्मत आजमाते हैं।
आरती सक्सेना