ओटीटी लवर्स क्राइम और ड्रामा जॉनर की सीरीज देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस तरह की वेब सीरीज तलाश रहे हैं, तो यहां आपके साथ बेस्ट सीरीज की लिस्ट साझा कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन सीरीज को देखने के दौरान आपको एंटरटेनमेंट की फूल डोज मिलेगी। दरअसल, इन सीरीज में आपको सस्पेंस, थ्रिल और दमदार एक्टिंग का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। आइए इन सीरीज के बारे में जानते हैं, जो आपके वीकेंड को स्पेशल बना देंगी।

मिर्जापुर

पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मिर्जापुर को खूब पसंद किया गया। गुड्डू और कालीन भैया की गैंगवार से भरपूर यह क्राइम सीरीज दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है। इस वेब सीरीज के हर सीजन में ट्विस्ट और सस्पेंस का लेवल बढ़ता जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज मौजूद है।

क्रिमिनल जस्टिस

अगर आपको लीगल ड्रामा और मर्डर मिस्ट्री सीरीज देखना पसंद है, तो क्रिमिनल जस्टिस सीरीज को जरूर देख लें। पंकज त्रिपाठी ने अपने शानदार अभिनय से लोगों को इंप्रेस किया। अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं, तो इसके सभी सीजन जियो प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: ‘रात गई बात गई…’ ट्विंकल खन्ना ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर दिया ऐसा रिएक्शन, जाह्नवी कपूर भी रह गई हैरान

असुर

अगर आपको क्राइम, माइथोलॉजी और साइकोलॉजिकल थ्रिलर का मिश्रण देखना है, तो असुर का लुत्फ उठाए। अरशद वारसी और बरुण सोबती की जोड़ी ने इस सीरीज को बेहतरीन बनाने का काम किया। जियो सिनेमा पर यह सीरीज मौजूद है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

दिल्ली क्राइम

नेटफ्लिक्स की सीरीज दिल्ली क्राइम को भी अच्छी रेटिंग मिली है। क्राइम पर आधारित इस सीरीज में बेस्ट इन्वेस्टिगेटिव दिखाई गई है। शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका के किरदार में दमदार परफॉर्मेंस की है।

धमाका

कार्तिक आर्यन की यह थ्रिलर वेब सीरीज धमाका को भी आप देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा पाएंगे।

ब्रीद: इन्टू द शैडोज

क्राइम और इमोशन के बीच झूलती यह सीरीज आपको हर एपिसोड के बाद चौंकाती है। अगर आपने इस सीरीज को नहीं देखा है, तो अब इसका लुत्फ उठा सकते हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।