अगर आप थ्रिलर मूवीज देखने के शौकीन हैं और वीक ऑफ वाले दिन समझ नहीं पा रहे हैं कि घर पर बैठे ओटीटी पर क्या देखें, तो हम आपकी मदद कर देते हैं। हम आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप परेशान भी हो सकते हैं। इनमें मर्डर मिस्ट्री से लेकर रियल क्राइम स्टोरीज भी शामिल हैं। आप फिल्म की शुरुआत से लेकर अंत तक समझ नहीं पाएंगे कि आखिर होने क्या वाला है, इनमें ढेर सारे सस्पेंस के साथ दमदार क्लाइमैक्स होगा।

गुमराह

साल 2023 में आई ये सस्पेंस थ्रिलर आपका दिमाग चकरा सकती है। इस फिल्म में एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है, जिसे सुलझाते हुए खुद पुलिस का दिमाग खराब हो जाता है। क्योंकि जो उस हत्या के संदिग्ध हैं वो दोनों ही हमशक्ल हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार में हैं।

जिगरा

साल 2024 में आई आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ एक लड़की की कहानी है जो अपने भाई को विदेशी जेल से छुड़ाने की जद्दोजहद जहद में लगी है। इस फिल्म की कहानी में ढेर सारा सस्पेंस है साथ ही ये इमोशनल भी है।

ब्लैक वारंट

ये सीरीज नेटफ्लिक्स की बेस्ट सीरीज में से एक है। 7 एपिसोड की ये सीरीज एक एक ईमानदार अधिकारी की कहानी के बारे में है जो तिहाड़ जेल में नौकरी कर रहा है। वो चाहता है कि वहां जो अपराधी हैं वो सुधर सके, लेकिन वो दरअसल उनके बीच फंस चुका है।

इंडियन प्रीडेटर

नेटफ्लिक्स की ये सीरीज इंडियन प्रीडेटर कई सच्ची अपराध कहानियों पर आधारित है, जिनमें राजा कोलंदर, अक्कू यादव और दिल्ली का कसाई जैसे सीरियल किलर शामिल हैं। अगर खून खराबा देखकर आप परेशान होते हैं तो इस सीरीज को ना देखें।