धर्मेंद्र और सनी देओल,बाप-बेटे की इस जोड़ी पर एक हीरोइन के साथ रोमांस करने का रिकॉर्ड है। हिंदी सिनेमा की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके साथ धर्मेंद्र और सनी देओल दोनों ने ही ऑनस्क्रीन रोमांस किया है। पिता और बेटे की ये पहली ऐसी जोड़ी है, जो एक हिरोइन के साथ इश्क लड़ा चुकी है। इनमें सबसे हैरान कर देने वाला नाम डिंपल कपाड़िया का है। क्योंकि सनी देओल रियल लाइफ में भी डिंपल कपाड़िया के काफी करीब रह चुके हैं। आज हम आपको ऐसी ही कई हिरोइन के नाम बताने वाले हैं, जिनके साथ धर्मेंद्र और सनी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया पहली ऐसी हिरोइन हैं, जो केवल धर्मेंद्र और सनी ही नहीं, बल्कि विनोद खन्ना और उनके बेटे अक्षय खन्ना की एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘बंटवारा’ और ‘शहजादा’ में काम किया है। उन्होंने सनी के साथ ‘अर्जुन’, ‘गुनाह’, ‘आग का गोला’ जैसी फिल्मों में रोमांस किया है।
अमृता सिंह
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अमृता सिंह का नाम भी इस बाप-बेटे की जोड़ी के साथ रोमांस करने में शामिल है। अमृता सिंह ने धर्मेंद्र के साथ ‘सच्चाई की ताकत’ और सनी देओल के साथ ‘बेताब’ में काम किया।
पूनम ढिल्लों
पूनम ढिल्लों ने धर्मेंद्र के साथ साल 1988 में आई फिल्म ‘सोने पे सुहारा’ में काम किया था। वहीं उन्होंने सनी देओल के साथ मशहूर फिल्म ‘सोहनी महिवाल’ में काम किया था। दोनों की ये जोड़ी दर्शकों के मन में आज भी छाप बनाए हुए है। ये फिल्म 1984 में आई थी।
श्रीदेवी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में एक के बाद एक कई फिल्में की। उन्होंने सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों के साथ भी बड़े पर्दे पर काम किया है। साल 1990 में आई फिल्म ‘नाकाबंदी’ में वह धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं और साल 1989 में उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म ‘निगाहें’ में काम किया था।
किमी काटकर
किम काटकर के साथ भी सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों ने ही काम किया है। साल 1992 में आई फिल्म ‘हमला’ में किमी, धर्मेंद्र के साथ थीं और साल 1989 में फिल्म ‘वर्दी’ में वह सनी देओल के साथ रोमांस करती दिखी थीं।
जया परदा
जया परदा ने भी बाप-बेटे की इस जोड़ी के साथ फिल्में की हैं। धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘कुंदन’ और सनी देओल के साथ वह ‘वीरता’ में थीं।