फिल्मी दुनिया की चकाचौंध कुछ ऐसी है जिसे देखकर हर कोई ललचा जाता है। बॉलीवुड एक्टर्स को देखकर लगता है कि सबसे अच्छी लाइफ ये ही लोग जी रहे हैं। इनके पास अच्छे लुक्स के साथ-साथ महंगे कपड़े, लग्जरी गाड़ियां और आलीशान मकान होंगे। मगर ऐसा जरूरी नहीं है, हर एक्टर के पास अमिताभ बच्चन के जलसा या शाहरुख खान के मन्नत जैसा बंगला नहीं होता। कुछ मजबूरी के कारण मुंबई जैसे शहर में घर नहीं खरीद पाते, तो कुछ सही वक्त आने का इंतजार करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें घर खरीदना सही आइडिया नहीं लगता। आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो करोड़ों कमाने के बाद भी किराये के मकान में रहते हैं।

अनुपम खेर

इनमें सबसे पहला नाम अनुपम खेर का है, क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हो चुके हैं और उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में भी दी हैं, मगर आज भी उनके पास मुंबई में खुद का घर नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें लगता है कि घर खरीदकर कोई फायदा नहीं है।

कर्ली टेल्स के साथ बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा था, “मैंने फैसला किया है कि मुझे घर खरीदने की जरूरत नहीं है। किसके लिए? हर महीने किराया दो और आराम से रहो।” उनका कहना था कि जो पैसे घर खरीदने में लगेंगे, उन्हें समाज के कल्याण में इस्तेमाल किया जा सकता है। उनका कहना था कि वो अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करने और ऐसी विरासत छोड़ने में विश्वास रखते हैं, जिसे लोग याद रखें।

विद्या बालन

विद्या बालन जो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर की पत्नी भी हैं, वो भी किराये के घर में रहती हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह है जो खुद विद्या बालन ने बताई थी। सिडनी में क्रेडल नैटकॉन इवेंट में विद्या बालन ने बताया था कि उन्हें  किराये के घर में रहना पसंद है। उन्होंने कहा कि घर ढूंढना किस्मत की बात है। उन्होंने लगभग 15 साल पहले अपनी मां के साथ घर तलाशने के अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि चेंबूर की लंबी जर्नी से बचने के लिए वो बांद्रा या जुहू में अपने काम के पास ही घर तलाश कर रही थीं। इस दौरान उन्हें एक खूबसूरत घर मिला, लेकिन वो उनके बजट से बाहर था। फिर भी, उन्हें याद आया कि उनकी मां ने उन्हें कहा कि ये सोचो कि ईएमआई कैसे भरी जाएगी और फिर उन्होंने वो घर खरीद लिया। विद्या ने कहा, “जब मैं घर में गई, तो ऐसा लगा जैसे यह मेरा घर है।”

विद्या बालन ने कहा कि जब उन्होंने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की, उस वक्त भी वो घर तलाश रही थीं। तब लगभग 25 घर देखने के बाद भी वो और उनके पति किसी फैसले पर नहीं आ पाए। इसके बाद उन्हें एक ऐसा घर मिल गया जो दोनों को पसंद आया, लेकिन वो किराये का था। विद्या ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है, ‘मैं किराए के घर में नहीं रहना चाहती।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कृति सेनन

कृति सेनन भी उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनके पास खुद का घर नहीं है। वो मुंबई में किराये के घर में रहती हैं और महीने में लाखों का किराया देती हैं। कृति मुंबई के जुहू इलाके में एक आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहती हैं।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

ये दोनों ही अपनी फिल्मों से अच्छा पैसा कमाते हैं और इनकी शादी को 3 साल से ज्यादा समय बीत चुका है मगर आज भी ये किराये के घर में रहते हैं। ये कपल जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है, जिसका हर महीने का किराया 17.01 लाख रुपये है।