लॉकडाउन के बाद ओटीटी का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है और पहले जो फिल्में लोग थिएटर में देखने जाते थे उनका डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार करते हैं। सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix माना जाता है, क्योंकि फिल्में थिएटर रिलीज के बाद जल्द ही इस पर स्ट्रीम हो जाती हैं। रोमांटिक ड्रामा से क्राइम, थ्रिलर हो या हॉरर, हर जॉनर की फिल्म ओटीटी पर देखने को मिल जाती है। रोजाना लोग इस पर अलग-अलग फिल्में देखते हैं और आज भी भारत में नेटफ्लिक्स पर फिल्में देखी जा रही हैं और जो फिल्में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं उन 5 फिल्मों का नाम हम आपको बताने जा रहे हैं।

द डिप्लोमैट

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ होली पर रिलीज हुई थी और 9 मई को इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर आधारित है। फिल्म की कहानी उजमा अहमद की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जो 2017 में पाकिस्तान से भारत वापस आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी और इसे नेटफ्लिक्स पर भी ये पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

गुड बैड अगली

फिल्म Good Bad Ugly भी एक साउथ की फिल्म है, जो तमिल में है। ये एक एक्शन-कॉमेडी है जिसमें अजित कुमार लीड रोल में हैं। फिल्म एक रिटायर्ड गैंगस्टर की कहानी पर आधारित है जो अपने बेटे को गलत केस में फंसाए जाने के बाद फिर से हिंसा पर उतर जाता है। ये फिल्म 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है जो इस वक्त नेटफ्लिक्स पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है।

जैक

हिंदी ही नहीं साउथ बेल्ट में भी नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। तेलुगू फिल्म ‘जैक’  (Jack) जो एक स्पाई एक्शन ड्रामा है, इसे नेटफ्लिक्स पर खूब देखा जा रहा है। फिल्म में सिद्धु जोन्नालगड्डा, वैष्णवी चैतन्य और प्रकाश राज हैं। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन नेटफ्लिक्स पर नंबर 3 पर ट्रेंड कर रही है।

सिकंदर

जो फिल्म आज देखे जानी फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर है वो है सलमान खान की ‘सिकंदर’। ये एक एक्शन ड्रामा है जो 30 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही, लेकिन भाईजान के फैंस इसे देखे बिना कैसे रह सकते हैं। वो नेटफ्लिक्स पर इसे एन्जॉय कर रहे हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 4 नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Mission: Impossible – The Final Reckoning

अब हिंदी और साउथ की फिल्में हो और हॉलीवुड फिल्म इस लिस्ट में ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नेटफ्लिक्स में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में Mission: Impossible – The Final Reckoning भी शामिल है। ये फिल्म भी NetFlix पर नंबर 3 पर ट्रेंड कर रही है।