Flop Films: बॉलीवुड हो या फिर साउथ, सिनेमाघरों हर साल रिलीज होने वाली फिल्मों की कमी नहीं रहती है। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल होता है कि कौन सी चली और कौन सी नहीं। ऐसे में 2025 पर लोगों की नजरें हैं कि ये साल हिंदी सिनेमा के लिए कैसा साबित होता है। इस साल की पहली तिमाही बीत चुकी है और कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई लेकिन, ये लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाईं। बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं लेकिन, मजे की बात ये रही कि ये फिल्में भले ही कमाई के मामले में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई मगर ओटीटी पर जब दस्तक दी तो बवाल ही काट दिया। कई दिनों तक ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी रहीं। चलिए बताते हैं उन फिल्मों के बारे में…
बेबी जॉन
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को क्रिसमस के मौके पर पिछले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था लेकिन, फिल्म खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश थीं। लेकिन, बाद में जब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया तो इसने शानदार प्रदर्शन किया। इसे अमेजन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया था। एटली कुमार की वाइफ प्रिया एटली कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया था। एक्शन से भरपूर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग और टॉप 10 की लिस्ट में बरकरार रही।
आजाद
अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ को 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस मूवी से एक्टर के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.9 करोड़ का बिजनेस किया था। ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी। लेकिन, फिल्म में राशा और अमन की केमिस्ट्री लोगों को जरूर पसंद आई थी। वहीं, इनकी एक्टिंग ने ओटीटी पर भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी भले ही अच्छी ना लगी हो लेकिन, लोगों ने इस नए पेयर को खूब प्यार दिया था। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था और ये कई दिनों तक नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शुमार रही थीं।
सकाई फोर्स
अक्षय कुमार अपने करियर में पिछले कुछ समय से डाउनफॉल फेस कर रहे हैं। सिनेमाघरों में उनकी कोई भी फिल्म आ रही है वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है। फिर क्यों ना उसे पॉजिटिव रिस्पांस मिले। ऐसे में 2025 की शुरुआती में उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को रिलीज किया गया था, जो कि रिपब्लिक डे के मौके पर 24 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी। इससे शिखर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म का अनुमानित बजट 160 करोड़ था जबकि इसका कलेक्शन 100 करोड़ ही हो पाया था। लेकिन, जब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया तो फिल्म ने बवाल ही काट दिया। मोस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर बनी रही।
इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को इस साल 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को तमाम विवादों के बाद बड़ी मशक्कत से रिलीज किया गया था। मूवी को लेकर काफी विवाद रहा था। इसकी रिलीज पर बैन लगाने की मांग की गई थी। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और आपातकाल पर आधारित फिल्म पोस्टपोन होकर जब 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई तो इसे मिला जुला रिएक्शन मिला। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 14.3 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म फ्लॉप रही। लेकिन, जब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तो ये ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गई। इसमें कंगना की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था। ये ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर बनी हुई थी। ये आज भी टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 3 पर ट्रेंड कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले कंगना की ‘तेजस’ को भी सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन, ओटीटी पर इसने काफी वाहवाही लूटी थी।
लवयापा
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ को सिनेमाघरों में 7 फरवरी, 2025 को रिलीज किया गया था। इसे थिएटर में मिला जुला रिस्पांस मिला था। फिल्म का बजट 60 करोड़ था और इसकी कमाई करीब 8 करोड़ हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। इसे जब ओटीटी पर रिलीज किया गया तो फिल्म को यहां पर सिनेमाघरों से अच्छा रिस्पांस मिला था।
हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो संजय दत्त ने किया था कॉल, बोले- ‘मैं तुमसे मिलना चाहता हूं…’