परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद हो गया था, जिसके कारण परेश रावल ने खुद को फिल्म से बाहर कर लिया था। इस मामले को लेकर परेश को कानूनी पचडे़ में भी फंसना पड़ा था, मगर बाद में उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी। अब इस विवाद और परेश के फिल्म को बीच में छोड़ने के कारण पर बात करते हुए डायरेक्टर प्रियदर्शन ने खुलासा किया है।

पिंकविला से बातचीत के दौरान, प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि उन्हें और अक्षय कुमार को परेश रावल से कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा, “मुझे और परेश को कभी कोई समस्या नहीं हुई। जहां तक मुझे पता है, अक्षय और परेश को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। कुछ और ताकतें हैं, बुरी ताकतें, जो परेश पर दबाव बना रही थीं और परेश एक ऐसा इंसान है… जैसे आप जानते हैं कि जो लोग डरते हैं कि मैं बीमार हूं और इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं, लेकिन समस्या कोई और है। ऐसे ही, वो डरा हुआ है, लेकिन साथ ही, हमारे रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।”

दरअसल, फिल्म निर्माता ने तीनों के रिश्ते को प्रभावित करने वाली कुछ पावरफुल लोगों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, “अक्षय ने मुझसे कहा, ‘प्रिंस सर, अगर ऐसा होता है, तो होने दो। वरना, रहने देते हैं।’ बस इतना ही। और भी कई बुरी ताकतें हैं जिन्होंने बहुत सारी दिक्कतें पैदा की हैं। उनके बारे में बात करना बेकार है, इसलिए मैं बात नहीं कर रहा। उम्मीद करते हैं कि जिंदगी में अच्छा ही हो। ये फिल्म निर्माण है, इस दुनिया में आपके दुश्मन, दोस्त, प्रशंसक, आलोचक, बहुत कुछ होता है। मैं 40 साल कैसे गुजार पाया, मुझे आज भी नहीं पता।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मैं तुमसे इश्क…’ तान्या मित्तल के लिए अमाल मलिक ने गाया रोमांटिक गाना, देखते रह गए घरवाले

आपको बता दें कि फिल्म में परेश के ना होने की बात जानकर फैंस काफी निराश थे। परेश पर आरोप था कि उन्होंने फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट भी लिया था। जिसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी जो फिल्म का निर्माण कर रही है, उसने परेश के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था। इसके बाद कथित तौर पर परेश रावल ने कंपनी को 15 करोड़ रुपये दिए थे। मगर इन सब खबरों के बाद परेश रावल ने खुद बताया कि वो फिल्म में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि ‘हेरा फेरी 3’ के निर्माताओं के साथ उनके मुद्दे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गए हैं और वो फिल्म में वापस आ गए हैं। ।