बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह अक्सर किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। जया बच्चन का पैपराजी को देख मुंह बनाना भी चर्चा का हिस्सा बना रहता है। इसी कारण वो सोशल मीडिया पर निशाने पर भी होती हैं, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

क्योंकि एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है। जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है। हालांकि कुछ लोगों को एक्ट्रेस का बयान बुरा भी लग सकता है। जया बच्चन का कहना है कि अगर उनकी नातिन नव्या शादी से पहले ही मां बनना चाहे तो उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

जया बच्चन ने नातिन नव्या को दी सलाह

दरअसल जया बच्चन हाल ही में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में पहुंची थीं। जहां रिलेशनशिप पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ”मेरे मुंह से यह बात सुनकर लोगों को अजीब लगेगा, लेकिन शारीरिक आकर्षण और अनुकूलता बहुत जरूरी है। हमारे समय के दौरान हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके। लेकिन आज की पीढ़ी कर रही है और क्यों न करे? रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए यह भी जरूरी है। अगर शारीरिक संबंध नहीं है, तो रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाएगा। आप प्यार और ताजी हवा और समायोजन पर टिके नहीं रह सकते, मुझे लगता है यह बहुत महत्वपूर्ण है।”

आज लोगों के अंदर रोमांस की कमी है

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ”कभी-कभी यह अफ़सोस की बात होती है, निश्चित रूप से, हम ऐसा कभी नहीं कर सकते थे। हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे। लेकिन मेरे बाद की युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की एक अलग बॉलगेम है, लेकिन वे इन सबसे गुजरते वक्त अपने आपको दोषी महसूस करते हैं। यदि आपके बीच शारीरिक संबंध हैं और उसके बाद भी आपको लगता है कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा तब आप चीजें बदल सकते हैं। मैं इसे बहुत अलग तरीके से देख रही हूं। आज लोगों के अंदर रोमांस की कमी है, इसलिए मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए।”

नव्या को शादी के बगैर बच्चा हो तो मुझे परेशानी नहीं

जया बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ”आपके पास एक अच्छा दोस्त होना चाहिए। आपको बात करनी चाहिए कि मैं आपके बच्चे की मां बनना चाहती हूं क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं, मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं, क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं। तो चलिए शादी करते हैं, क्योंकि यही समाज का कहना है। मुझे कोई समस्या नहीं है अगर नव्या के बिना शादी के बच्चे हों, मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है।”