बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस के मुंबई स्‍थ‍ित जुहू वाले घर में चोरी होने की वारदात सामने आई है। मुंबई पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

न्‍यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ के मुताबिक, यह घटना एक हफ्ते पुरानी है। पुलिस ने एजेंसी को गुरुवार, 15 जून को यह जानकारी दी है कि पिछले हफ्ते एक्‍ट्रेस के घर से कुछ कीमती सामान कथित रूप से चोरी हो गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस अधिकारी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि जुहू पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक एक्‍ट्रेस के घर में चोरी हुई है और कुछ कीमती सामान गायब हैं। जांच टीम ने इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि कितने की चोरी हुई है, इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

इटली में वेकेशन मना रही हैं शिल्पा

बता दें कि शिल्पा शेट्टी इन दिनों इटली में वेकेशन मना रही हैं। शिल्पा ने अपने इंटस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है। जो काफी वायरल हो रही हैं। श‍िल्‍पा ने बीते महीने 8 जून को ही अपना जन्‍मदिन मनाया है, वह 48 साल की हो गई हैं।

शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगी। यह एक पुलिस एक्शन ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। शिल्पा अपना जलवा साउथ इंडस्ट्री में दिखाने को तैयार है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान किया था। वो जल्द ही कन्नड़ सुपरस्टार ध्रुव सरजा की अपकमिंग फिल्म ‘केडी द डेविल’ में नजर आने वाली हैं। इसके बाद वह ‘सुखी’ फिल्‍म में भी नजर आएंगी। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस रियलिटी शोज में भी नजर आती रहती हैं।