नेटफ्लिक्स की फिल्म, ‘द व्हाइट टाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव, आदर्श ग़ौरव दमदार भूमिकाओं में नजर आए हैं लेकिन आदर्श गौरव का किरदार और अभिनय सबसे ज़्यादा प्रभावित कर रहा है। फ़िल्म एक ऐसे ड्राइवर की कहानी है जो एक एक्सिडेंट के लिए गलत तरीके से फंसाए जाने के बाद एक असामान्य रास्ता अपना लेता है। फ़िल्म की कहानी 2008 में पब्लिश हुई अरविंद अडिगा के बेस्ट सेलिंग नॉवेल ‘द व्हाइट टाइगर’ से प्रेरित है।
फ़िल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में देखा जा सकता है कि आदर्श गौरव का किरदार बलराम एक हलवाई है जो बाद में राजकुमार राव का ड्राइवर बन जाता है। वो अपने मालिक राजकुमार राव और उनकी पार्टनर प्रियंका चोपड़ा के प्रति वफादार होता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तीनों गाड़ी से कहीं जा रहे होते हैं और प्रियंका चोपड़ा की गलती से गाड़ी का एक्सिडेंट हो जाता है।
इसका इल्जाम उनके नौकर के ऊपर आता है। इसके बाद उनका ड्राइवर किस तरीके से अपना बदला लेता है, कहानी इसी क्रम में दिलचस्प होती जाती है। फ़िल्म के ट्रेलर को देख लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं। आदर्श ग़ौरव के किरदार की भी खूब तारीफ़ की जा रही है। इट्स अमेजिंग नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘ये देखने में काफी अच्छा लग रहा है कि किसी फिल्म में कोई यंग टैलेंट मुख्य भूमिका में हैं और प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव सपोर्टिंग रोल्स में।’
लोग इस ट्रेलर को देख सलमान खान को भी याद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अंततः सलमान और उनके ड्राइवर की बायोपिक बन ही गई। आपको बता दें कि सालों पहले सलमान खान की कार से बांद्रा के एक फुटपाथ पर सोए एक व्यक्ति को मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल भी हो गए थे। इस मामले में यह कहा जाता है कि सलमान ही गाड़ी चला रहे रहे जबकि जांच में पुलिस को यह बताया गया था कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। इस घटना से इस फिल्म को जोड़ लोग कमेंट्स कर रहे हैं।
राजीव यादव नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘आखिर सलमान और उनके ड्राइवर पर कोई फिल्म बन ही गई, काफी रोचक।’ हर्षल नाम के यूज़र ने लिखा, ‘सलमान अपनी कहानी को कॉपी करने का आप लोगों को नोटिस भेजेंगे, ये सलमान की स्क्रिप्ट है।’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘डिसलाइक का बटन दबाने वाले ज़रूर ही सलमान खान के फैंस होंगे।’ यूजर्स राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा की खूब तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि दोनों का कॉम्बिनेशन शानदार है। इस फिल्म को रमीन बहरानी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फ़िल्म 22 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।