The Voice Season 3 India 2019 Finale Online: स्टार प्लस का सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉइस’ इंडिया 2019 का आज फिनाले एपिसोड प्रसारित हो रहा है। ‘द वॉइस’ का आखिरी एपिसोड आज यानि 4 मई को रात 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा। करीब चार महीने पहले शुरू हुए इस सिंगिंग रिएलिटी को दर्शकों ने पसंद भी किया। ‘द वॉइस’ इंडिया के तीसरे सीजन के सफर में कुल 48 कंटेस्टेंट्स सेलेक्ट किये गए थे। कई सारे राउंड्स के बाद आखिरकार शो को सेमी फिनाले राउंड में टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। टॉप-4 में सुमित सैनी, हरगुन गौर, सिमरन चौधरी और अदनान अहमद ने अपनी जगह बनाई है। यदि आप भी द वॉइस के आखिरी एपिसोड को देखने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप सिंगिंग रिएलिटी शो को कब और कैसे लाइव देख सकते हैं।
ऐसे देख सकते हैं शो को लाइव- यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि द वॉइस का फिनाले एपिसोड जियो टीवी, हॉट स्टार पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। आपको सिर्फ अपने मोबाइल में जियो टीवी और हॉय स्टार ऐप को डाउनलोड करना है। शाम 8 बजे से आप फिर इन ऐप्लीकेशन पर शो का लाइव फिनाले एन्जॉय कर पाएंगे। आप शो को टीवी पर भी स्टार प्लस चैनल पर आप 8 बजे से सिंगिंग रिएलिटी शो का फिनाले एपिसोड लाइव देख सकते हैं।
शो के फाइनलिस्ट के लिए वोटिंग लाइन 28 अप्रैल (9.30 बजे रात) से 29 अप्रैल (12 बजे दोपहर) तक के लिए खोली गई थीं। इसके अलावा लोगों ने हॉट स्टार के ऑफिशियल पेज पर (https://www.hotstar.com/tv) पर जाकर भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट दिया था। बता दें कि शो में अदनान शामी, अरमान मलिक, हर्षदीप कौर और कनिका कपूर बतौर जज नजर आ रही हैं। मेकर्स ने शो के फिनाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है।
