The Voice Season 3 India 2019 Finale Winner : सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस’ इंडिया के तीसरे सीजन का विनर सुमित सैनी को घोषित किया गया है। सुमित सैनी को ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। सुमित हर्षदीप कौर की टीम में थे। शनिवार (4 अप्रैल, 2019) को ‘द वॉइस’ इंडिया का फिनाले एपिसोड प्रसारित किया गया। शो के फाइनलिस्ट बने अदनान अहमद, हरगुन कौर, सिमरन चौधरी और सुमित सैनी के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। चारों कंटेस्टेंट ने अपनी जीत के लिए बेहतरीन बेहतरीन परफॉरमेंस दिया। टॉप-2 तक अदनान और सुमित सैनी पहुंचे। टॉप-2 में पहुंचने के बाद ट्रॉफी हासिल करने के लिए दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई। बाद में सुमित को विजेता घोषित किया गया।
बता दें कि इससे पहले शो में आशा भोंसले भी पहुंची। आशा ताई ने अपने गाए कई मशहूर गाने भी सुनाए। आशा ताई की सुरों से सजे इस शो का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। आशा ताई ने सभी प्रतिभागियों की जमकर हौसला अफजाई की और उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद भी दिया। एक खास बात यह भी कि शो के एक पड़ाव पर आशा ताई अपनी बहन और लीजेंड गायिका लता मंगेश्कर की मिमीक्री करती भी नजर आईं। शो में कनिका कपूर, अदनान सामी, हर्षदीप कौर और अरमान मलिक जज की भूमिका अदा कर रहे थे । शो को दिव्यांका त्रिपाठी और करण वाही ने होस्ट किया। बता दें कि शो की शुरुआत 4 फरवरी को हुई थी और करीब 48 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। तीन महीने तक शो के चलने के बाद इसका फाइनल हुआ।
सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉइस' इंडिया के तीसरे सीजन का विनर सुमित सैनी को घोषित किया गया है। सुमित सैनी को ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य पुरस्कार विजेता को दिए गए हैं।
सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉइस' इंडिया के तीसरे सीजन के विनर सुमित सैनी बने हैं।
अदनान और हर्षदीप ने एक साथ परफॉरमेंस दिया। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
शो के जज अरमान मलिक ने अपने सुरीली आवाज से सबका भरपूर मनोरंजन किया।
चार फाइनलिस्ट अदनान अहमद, हरगुन कौर, सिमरन चौधरी और सुमित सैनी में से अदनान और सुमित टॉप 2 में पहुंचे
चौथे फाइनलिस्ट अदनान अहमद ने बेहतरीन परफॉरमेंस दिया। उनकी आवाज की खनक सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। आशा भोंसले ने अदनान की जमकर तारीफ की।
शो की तीसरी फाइनलिस्ट सिमरन चौधरी ने अपनी आवाज से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। आशा ताईं ने सिमरन चौधरी की तारीफ की।
शो में मशहूर अभिनेत्री तब्बू और रकूल प्रीत की भी एंट्री हुई है। बता दें कि यह दोनों फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आएंगी।
शो में आशा भोंसले ने अपना मशहूर गाना 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाया। गाने से पहले आशा भोंसले ने बताया कि उनके इस गाने के कई रीमिक्स बन चुके हैं।
आशा भोंसले ने अपनी बहन और लिजेंड गायक लता मंगेश्कर की मिमीक्री की। वहां मौजूद लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की
फाइनलिस्ट हरगुन गौर ने शो के सेट पर 'जब तक जहां में तेरा नाम है' गाना गाया है। शो में मौजूद आशा भोंसले ने हरगुन की तारीफ करते हुए कहा कि 'आपकी आवाज काफी बुलंद है।' आशा भोंसले हरगुन को 101 रुपया का दिया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया। आशा भोंसले ने बताया कि वो 10 साल की उम्र से गाना गा रही हैं और आज वो 85 साल की हो गई हैं।
शो के प्रतिभागी सुमित सैनी ने शो शुरू होने के बाद मशहूर गाना 'आहूं-आहूं' गाया। बता दें कि यह गाना फिल्म 'लव आज कल' का है। आशा भोंसले ने उनकी आवाज की तारीफ भी की।
शो को होस्ट कर रही दिव्यांका त्रिपाठी ने शो की जज हर्षदीप कौर की जमकर तारीफ की है। हर्षदीप ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
शो में सुमित सैनी, हरगुन गौर, सिमरन चौधरी और अदनान अहमद ने अपनी आवाज से समां बांध दिया है। दर्शक इनके गानों पर झूमने को मजबूर हो गए।
शो में मशहूर गायिका आशा भोंसले की एंट्री हुई। वहां मौजूद सभी लोगों ने आशा भोंसले का स्वागत किया। शो के सेट पर आशा भोंसले ने अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा
सिंगिंग रियलिटी शो द वॉइस के तीसरे सीजन का आगाज हो गया है। अदनान सामी के मशहूर गाने 'कभी तो नजर मिलाओ' से शो की शुरुआत हुई है।
इस शो में कुल 48 प्रतिभागियों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इसमें से 4 प्रतिभागी फाइनल की रेस तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं। आज इन चार प्रतिभागियों में से इस शो के विनर का चयन किया जाएगा।
'द वॉइस' इंडिया 2019 का आज फिनाले एपिसोड प्रसारित होगा। इस शो की शुरुआत 3 फरवरी से स्टार प्लस चैनल पर हुई थी। फिनाले में ए आर रहमान की मौजूदगी सुपर जज के तौर पर होगी।
'द वॉइस' इंडिया 2019 का आज फिनाले एपिसोड प्रसारित होगा। इस शो की शुरुआत 3 फरवरी से स्टार प्लस चैनल पर हुई थी। फिनाले में ए आर रहमान की मौजूदगी सुपर जज के तौर पर होगी।