2025 में आई अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। फिल्म ने भारत में लगभग 89 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 138 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। मगर ओटीटी पर ये फिल्म काफी देखी और पसंद की गई। IMDb पर भी इसकी रेटिंग कमाल की रही। अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी तो इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
जियो हॉटस्टार पर बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ को जियो हॉटस्टार पर 18.1 मिलियन यानी करीब 1.8 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। ये फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नॉन-नेटफ्लिक्स फिल्म मानी गई।
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2‘ 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ की सीक्वल फिल्म है, हालांकि इसकी कहानी पूरी तरह से नई और अलग है। यह 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ी गई महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई के बारे में है।
यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम’ से तगड़ा सस्पेंस, ‘महाराजा’ से डबल थ्रिल, साउथ की वो साइको फिल्म जिसका क्लाइमेक्स कर देगा हैरान
अक्षय कुमार ने फिल्म में जाने-माने वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार को अदालत में चुनौती दी थी। आर. माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैकिन्ले का किरदार निभाया है, जो अक्षय के किरदार के खिलाफ खड़े हैं। अनन्या पांडे ने कानून की छात्रा का किरदार निभाया है, जो फिल्म में अहम भूमिका निभाती है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
IMDb पर इस फिल्म को को 10 में से 8.2 कीरेटिंग मिली है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की है, साथ ही इसे अक्षय कुमार के करियर का एक नया मोड़ बताया।
