प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज, The Traitors का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। ये इसी नाम के एक हॉलीवुड शो पर इंडियन वर्जन है, जिसका ट्रेलर काफी दमदार है। ये शो 12 जून को प्रीमियर होने वाला है और हर गुरुवार को रात 8:00 बजे नए एपिसोड के साथ आएगा। शो के होस्ट करण जौहर हैं और इसमें 20 कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला दिखाया जाएगा।

शो के ट्रेलर से साफ हो गया है कि ये धोखे का गेम है और जो बाकी कंटेस्टेंट्स की आंखों में धूल झोंकने में सफल होगा वो ही जीतेगा। ट्रेलर में ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई, झगड़े और बहस देखने को मिली है।

कौन हैं 20 कंटेस्टेंट्स?

इस रियलिटी सीरीज में 20 मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं। जिसमें अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज़ नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत ज़ुबैर, जानवी गौर, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे,सूफी मोतीवाला, उर्फी जावेद, सुमुखी सुरेश, मुकेश छाबड़ा, साहिल सलाथिया, निकिता लूथर, अपूर्वा मुखीजा, पूरव झा और राज कुंद्रा शामिल हैं।

ट्रेलर में 20 खिलाड़ियों को राजस्थान के शाही सूर्यगढ़ पैलेस में एक साथ पहुंचते हुए दिखाया गया है। निर्दोष के रूप में पहचाने जाने वाले खिलाड़ियों को अपने बीच से ट्रेटर को ढूंढना और उनका खात्मा करना है। करण जौहर शो की शुरुआत में एक खिलाड़ी को चुनेंगे और उसे ट्रेटर बना देंगे, उसे खुद की पहचान को बाकी खिलाड़ियों से बचाकर रखनी है।

इस शो में विश्वासघात, धोखे और चालाकी देखने को मिलेगी। यहां कोई दोस्त नहीं होगा, सब एक दूसरे का खेल खत्म करने की कोशिश करेंगे। करण जौहर ने शो के बारे में कहा है,  “झूठ, छल, विश्वासघात और ढेर सारे ड्रामे से भरपूर, द ट्रेटर्स एक ऐसा शो है जिसे देखना चाहिए। आप देखेंगे कि मैं इसमें एन्जॉय करने वाला हूं, क्योंकि मैं न केवल गेमप्ले को ऑर्केस्ट्रेट करता हूं, बल्कि 20 खिलाड़ियों के बीच होने वाली सभी झगड़ों, संघर्ष और साजिशों को भी देखने के लिए फ्रंट-रो सीट पर बैठने वाला हूं। ड्रामा बहुत ज्यादा रियल होगा, दांव और भी ज्यादा खतरनाक होगा।”