करण जौहर का शो ‘द ट्रेटर्स’ शुरू हो चुका है और इसके तीन एपिसोड 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुए। अगर आप ‘स्क्विड गेम’ या ‘बिग बॉस’ के फैंस हैं तो आपके लिए ये शो परफेक्ट है। हैं? निशांत नायक द्वारा निर्देशित इस शो में 20 सेलेब्रिटीज शामिल हुए हैं। करण जौहर ने पहले ही एपिसोड में शो के तीन ट्रेटर्स को चुना, जिन्हें हर रात बेगुनाहों की हत्या करने का अधिकार है। वहीं बाकी से बचे हुए 17 लोग अपने माइंड गेम से उन ट्रेटर्स का पता लगा सकते हैं।

शो के पहले तीन एपिसोड ‘स्क्विड गेम’ वाली वाइब दे रहे हैं। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला द ट्रेटर्स शुरू से ही स्क्विड गेम की झलक दे रहा है। इस गेम में वो सब है, नकाबपोश लोग, पैसे जीतने के लिए लोगों की हत्या करना, जानलेवा खेल खेलना, एक दूसरे को धोखा देना और भी बहुत कुछ। इसमें जो भी जीतेगा, उसे 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी जाएगी।

कौन हैं कंटेस्टेंट्स

अंशुला कपूर, अपूर्वा मखीजा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज़ नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत ज़ुबैर, जानवी गौर, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे,सूफी मोतीवाला, उर्फी जावेद, सुमुखी सुरेश, मुकेश छाबड़ा, साहिल सलाथिया, निकिता लूथर, अपूर्वा मुखीजा, पूरव झा और राज कुंद्रा शो का हिस्सा हैं।

शो शुरू होते ही एक एलिमिनेशन

अपूर्वा मुखीजा ने राज कुंद्रा को ट्रेटर बताया है, जिसके बाद वो शो से एलिमिनेट होने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। अपूर्वा के उनको ट्रेटर बताने के बाद उन्हें खिलाफ कई वोट मिले और वो बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए। बाहर निकलते समय, राज ने कहा, “मैं दिल और दोस्तों को जीतने के लिए द ट्रेटर्स में आया था। अब जब मैं बाहर हो गया हूं तो मुझे लगता है कि मेरी पत्नी सही है। वो कहती है कि मैं अपनी जान बचाने के लिए झूठ नहीं बोल सकता, और ये मैं नहीं हूं। मुझे खुशी है कि मैं खुद के लिए सच्चा रहा। मैं ‘द ट्रेटर्स’ के सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

सोशल मीडिया रिएक्शन

जैसे ही ये शो दर्शकों ने देखा, सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू मिलने शुरू हुए। लोगों को अपूर्वा मखीजा काफी पसंद आ रही हैं। उनकी स्मार्टनेस और साफ बोलने की आदत लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब शो में जो कंटेस्टेंट बचे हैं उनमें करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर को देखना फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।