आखिरकार फन्ने खां का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। पिछले कुछ समय से इस फिल्म के टीज़र ने लोगों के मन मे काफी उत्सुकता जगा दी थी। फिल्म को ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म भी कहा जा रहा है। इस फिल्म में राजकुमार राव, अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय मुख्य़ भूमिका में दिखाई देंगे। गौरतलब है कि ये फिल्म हॉलीवुड की मशहूर फिल्म एवरीबडी फेमस का हिंदी रीमेक है।

लगभग तीन मिनट लंबे इस ट्रेलर में अनिल कपूर एक जवान फन्ने खान के रूप में दिखाई देते हैं। अनिल इस फिल्म में झंकार ऑर्केस्ट्रा के फनकार फन्ने खान बने हैं। फन्ने खां की जवानी शानदार कटती है लेकिन शादी होने के बाद उन्हें अपनी टीनेएज बेटी के तीखे सवालों से गुज़रना पड़ता है। फन्ने खां के लिए मुश्किल भरा दौर शुरू हो जाता है। वो अपनी टीनएज बेटी के सपनों को लेकर संघर्ष कर रहा है। अनिल की बेटी अपने घर के आर्थिक हालातों से भी परेशान हैं। इसके अलावा भी फिल्म में बॉडी शेमिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे के भी इर्द गिर्द घूमती दिखेगी। फन्ने खां की बेटी भी काफी मुद्दों से जूझती दिखाई देती  है। उसे स्कूल में मोटे होने के चलते बुली किया जाता है।  फिल्म के ट्रेलर में अनिल और राजकुमार पॉप स्टार ऐश्वर्या राय का किडनैप कर लेते हैं और यहीं से कहानी में नया मोड़ आता है। राजकुमार राव इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के फैन बने हैं और फिल्म में एक स्टार और एक फैन के बीच होने वाले दिलचस्प बातचीत भी देखने को मिलेगी।  अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ट्रेलर को शेयर किया है।

गौरतलब है कि डच फिल्म एवरीबडी फेमस  2001 में ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट फॉरेन फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई थी।  इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ ही साथ टी सीरीज और अनिल कपूर फिल्म्स कंपनी नेटवर्क ने को प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को टी सीरीज़ के भूषण कुमार और राकेश ओमप्रकाश पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं।

 

https://www.jansatta.com/entertainment/