अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म फन्ने खां का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म के साथ ही ऐश्वर्या राय एक लंबे समय के बाद कैमरे के सामने आ रही हैं, वहीं इस फिल्म के साथ ही ऐश्वर्या  और अनिल कपूर एक बार फिर कई सालों बाद साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले ऐश्वर्या और अनिल सुभाष घई की फिल्म ताल में एक साथ नज़र आए थे। ताल की तरह ही इस फिल्म को भी म्यूज़िकल माना जा रहा है।

ये फिल्म 2000 में आई ऑस्कर नॉमिनेटेड डच फिल्म ‘एवरीबडी फेमस’ की ऑफिशियल रीमेक है। ये फिल्म एक ऐसी टीनेज लड़की के बारे में थी जिसे उसके माता पिता एक सिंगिंग स्टार बनाना चाहते हैं। फिल्म में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब इस लड़की का बेरोज़गार पिता देश की टॉप सिंगर का अपहरण कर लेता है। फिल्म के टीज़र में राजकुमार राव फन्ने खां की दिलचस्प परिभाषा देते हुए भी दिखाई देते हैं।

अनिल कपूर और ऐश्वर्या की फिल्म ताल को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। ये दोनों ही सितारे अपनी इस सफलता को दोहराने की कोशिश में होंगे। इससे पहले खबर थी कि ऐश्वर्या के अपोज़िट आर माधवन को कास्ट किया जाएगा और अफवाहों के मुताबिक, ऐश्वर्या चाहती थी कि उनके अपोज़िट राजकुमार राव को लिया जाए और आखिरकार फिल्म में राजकुमार राव की एंट्री होती है। इस फिल्म में ऐश्वर्या एक फेमस परफॉर्मर का किरदार निभा रही हैं जिन्हें अपनी सिंगिंग और डांसिग स्किल्स के लिए पहचाना जाना जाता है, वहीं अनिल एक लोअर मिडिल क्लास शख्स की भूमिका निभा रहे हैं। फन्ने खां 3 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

;