The Sabarmati Report OTT Release: ‘कंगुवा’ के एक दिन बाद 15 नवंबर को सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई। इस मूवी में गुजरात के गोधरा कांड की सच्ची कहानी दिखाई गई। फिल्म में अभिनेता के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा समेत कई स्टार्स नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक ने मूवी की तारीफ की। अब सिनेमाघरों में आने के बाद विक्रांत के फैंस इंतजार कर रहे हैं कि यह मूवी ओटीटी पर कब आने वाली है और किस प्लेटफॉर्म पर यह स्ट्रीम होगी।

ओटीटी कब और कहां आएगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

धीरज सरना के निर्देशन में बनी और एकता कपूर, शोभा कपूर द्वारा निर्मित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस पर भी यह मूवी धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए नजर आ रही है। ऐसे में अब हर किसी के मन में यह सवाल है कि ये मूवी कब और किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है, तो आपको बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के डिस्ट्रीब्यूटर जी स्टूडियो हैं। ऐसे में ये मूवी सिनेमाघरों के बाद जी5 पर ही रिलीज होगी।

CineGram: ‘निकलो यहां से वो रहा दरवाजा’, जब गुस्से में बीआर चोपड़ा ने ‘कर्ण’ पर निकाली थी भड़ास, पंकज धीर की इस बात से नाराज हुए थे निर्माता

हालांकि, फिल्म कब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ज्यादातर देखा गया है की मेकर्स थिएटर्स में फिल्म रिलीज करने के लगभग डेढ़ से दो महीने बाद ही मूवी को ओटीटी पर स्ट्रीम करते हैं। ऐसे में यह दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी की शुरुआत में दस्तक दे सकती है। अब इसकी ऑफिशियल डेट का फैंस को इंतजार है।

पीएम ने की थी फिल्म की तारीफ

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि बिल्कुल सही कहा। अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी स्टोरी सिर्फ केवल सीमित समय के लिए ही चल सकती है। आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं। वहीं, अमित शाह ने भी मूवी की तारीफ की थी और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की निर्माता एकता, एक्टर विक्रांत ने उनसे मुलाकात भी की थी।

कई जगहों पर टैक्स फ्री हुई फिल्म

ये मूवी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। वहीं, इसके कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 10 दिन में 18 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

‘आपकी राय से सहमत हूं’, एनिमल को मिली आलोचनाओं पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- एक्टर के तौर पर…