The Sabarmati Report Review: 14 नवंबर को सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज हुई, जिसे लोगों ने पहले दिन ही काफी प्यार दिया। अब आज 15 नवंबर को विक्रांत मैसी स्टारर मूवी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो गई है। यह मूवी इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसके जरिए एक्टर एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। धीरज सरना के निर्देशन में बनी इस मूवी का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार था, क्योंकि यह गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है।
बता दें कि फिल्म की कहानी में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की दुखद कहानी लोगों को देखने को मिलने वाली है। ऐसे में अब यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, तो चलिए जानते हैं कि यह मूवी दर्शकों को कितना पसंद आ रही है और उनसे इसे कैसा रिव्यू मिल रहा है। बता दें कि इस फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी दिखाई दे रही हैं।
एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा कि ये मूवी क्रूर और दुखद गोधरा कांड की याद दिलाती है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। ईमानदारी से कहूं तो फिल्म देखते समय मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। यह फिल्म आपकी आत्मा को छू जाएगी। यह पीड़ितों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट’ को लोगों से रिव्यू तो अच्छा मिला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 1 बजे तक 9 लाख का कारोबार किया है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'द साबरमती रिपोर्ट' के ट्रेलर रिलीज के बाद एक्टर और उनके पूरे परिवार को धमकी मिली थी। यहां तक कि उनके 9 महीने के बेटे को भी इसमें घसीट लिया गया।
एक्स हैंडल पर एक यूजर ने रिव्यू देते हुए लिखा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। पहला पार्ट मनोरंजक है। दूसरा भाग थोड़ा धीमा है। ताजा और तेज गति से कहानी सुनाना। 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड को फिल्म में शानदार ढंग से दिखाया गया है।
एकता कपूर अभी तक सास बहू और लव-सेक्स में ही उलझी रहती थीं। लेकिन, अब वो इससे ऊपर उठ चुकी हैं और एक बेहतरीन कहानी लेकर आई हैं। आपको साल 2002 का गुजरात के गोधरा में हुआ अग्निकांड तो याद होगा। इस घटना में साबरमती एक्सप्रेस में सैकड़ों लोगों को झुलसा दिया गया था। यहां पढ़ें पूरा रिव्यू।
'द साबरमती रिपोर्ट' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यूए सर्टिफिकेट मिला है। विक्रांत मैसी ने बताया कि मूवी को बिना बिना किसी कट या संशोधन के पास कर दिया गया था।