फेमस कॉन्टेंट क्रिएटर ‘द रीबेल किड’ के नाम से फेमस अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) अपनी बेबाकी और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वो प्राइम वीडियो के रिएलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से उनकी इनकम को लेकर काफी अफवाहें रही हैं। ऐसे में अब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनको लेकर चर्चा रही है कि नेटवर्थ 41 करोड़ है और 2.5 लाख रुपये हर दिन की इनकम है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, अपूर्वा मखीजा ने बॉलीवुड बबल से बात की। इस दौरान बातचीत में कहा कि वो हर जगह हैं लेकिन उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ के करीब नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका दसवां हिस्सा भी नहीं कमा रही हैं। यहां तक कि इन रिपोर्टों से उनकी मां भी हैरान हैं। ‘द रिबेल किड’ ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें स्क्रीनशॉट भेजा और पूछा कि कहां ये सारे पैसे? क्यों नहीं हम खरीद पा रहे हैं? फिर अपूर्वा ने मां से पूछा था कि वो ठीक हैं? यूट्यूबर ने मां को साफ इनकार कर दिया कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं।

अपूर्वा मखीजा ने बताया कि कोई भी ब्रैंड उन्हें उतने पैसे नहीं दे रहा है, जितना वो चाहती हैं। कोई भी उनके रेट्स पर सहमत नहीं है। उन्हें इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि किसी रैंडम पब्लिकेशन ने अचानक से उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ लिख दी है और लोग क्या सोचते हैं?

अपूर्वा ने पहने किराए के कपड़े

इसके साथ ही अपूर्वा मखीजा ने बातचीत में अपने पहनावे की ओर इशारा किया और मजाक में कहा कि उनके कपड़े किराए के हैं, जिसे तुरंत बाद वापस करना होगा। उन्होंने अपनी गंदी एड़ियां दिखाई, जिसे लेकर कहा कि कई दिनों से सफाई नहीं की है। नाखूनों को नकली बताए। उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी जो सबसे महंगी चीज है वो है 20 हजार की घड़ी, जिसे उन्होंने उस समय पहना था। 41 करोड़ की नेटवर्थ को उन्होंने पागलपन बताया और कहा कि जिस वक्त उनके पास 10 करोड़ रुपये आ जाएंगे वो रिटायर हो जाएंगी।

2.5 लाख रोजाना की इनकम पर बोलीं अपूर्वा

इतना ही नहीं, इससे पहले शुक्रवार (4 जुलाई) को अपूर्वा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को फिर से शेयर किया। इसमें दावा किया गया था कि वो रोजाना 2.5 लाख रुपये कमाती हैं और एक रील विज्ञापन से 6 लाख रुपये साथ ही एक इंस्टाग्राम स्टोरी से 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इस पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘गलत है भाई???’

कपिल शर्मा ने कनाडा ने खोला आलीशान रेस्टोरेंट, 500 रुपये से कम नहीं कोई डिश, आपने देखी अंदर की तस्वीरें?