The Raja Saab Box Office Collection Day 4: ‘कल्कि’ के बाद पैन इंडिया स्टार प्रभास बहुचर्चित फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आए और उन्हें इस मूवी में देखने के लिए उनके फैंस बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हॉरर कॉमेडी जॉनर की यह मूवी 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने चार दिन पूरे कर लिए हैं। हालांकि, कमाई के मामले में प्रभास की फिल्म ओपनिंग डे के अलावा बाकी तीन दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
बता दें कि वीकेंड खत्म हो गया है और सोमवार का दिन हर फिल्म के लिए काफी चुनौती भरा रहता है। ऐसे में प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ अपने मंडे टेस्ट में फेल हुई है या पास चलिए जानते हैं। दरअसल, इसके चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और इससे यह भी साफ हो जाएगा कि फिल्म ने अभी तक कुल कितना बिजनेस कर लिया है।
मंडे टेस्ट में ‘द राजा साब’ का कैसा हाल?
मारुति के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर लोगों के बीच काफी हाइप था। रिलीज के बाद क्रिटिक्स से भी इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फिल्म की माउथ पब्लिसिटी ने इस पर गहरा असर डाला और यह फिल्म पहले दिन के अलावा बाकि दिन बेहतरीन कलेक्शन नहीं कर पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द राजा साब’ ने सबसे पहले पेड प्रीव्यू वाले दिन 9.15 करोड़ कमाए। उसके बाद ओपनिंग डे पर फिल्म ने 53.75 करोड़ का बिजनेस किया और इसके बाद लगातार प्रभास की मूवी का कलेक्शन गिरता ही रहा है।
फिल्म ने दूसरे दिन 26 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन 19.1 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, सोमवार को सिर्फ 5.4 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में यह साफ है कि सोमवार को इस मूवी ने रविवार की तुलना में काफी कम कारोबार किया है। वहीं, फिल्म का कुल बिजनेस अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 113.4 करोड़ का हो गया है।
वर्ल्डवाइड किया फिल्म ने इतना बिजनेस
‘द राजा साब’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो वहीं फिल्म ने दुनियाभर में अभी तक सैक निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 161 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसा लग रहा है कि वर्ल्डवाइड अब यह मूवी जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है।
