The Raja Saab Box Office Collection Day 3: 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मारुति के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द राजा साब’ इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है। प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी और ज़रीना वहाब स्टारर इस मूवी ने रिलीज के तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है। लोगों के बीच पैन इंडिया स्टार की इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा क्रेज बना हुआ है, क्योंकि प्रभास के फैंस लंबे समय से उनका बड़े पर्दे पर वापसी करने का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, क्रिटिक्स से फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई। पहले दिन प्रभास की ‘द राजा साब’ ने अच्छी खासी कमाई की, लेकिन फिर इसके कलेक्शन में गिरावट आना शुरू हो गई। चलिए जानते हैं कि इसने तीसरे दिन कितना बिजनेस किया और फिल्म को रविवार की छुट्टी का कितना फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें: थिएटर में नहीं चला इन फिल्मों का जादू, OTT पर आते ही बदल गई किस्मत, देखें पूरी लिस्ट
रविवार को हुई फिर गिरावट
मालूम हो कि ‘द राजा साब’ को पेड प्रिव्जू के साथ गुरुवार 8 जनवरी को रिलीज किया गया था। फिल्म ने पेड प्रिव्यू से 9.15 करोड़ कमाए थे। इसके बाद जब यह शुक्रवार को रिलीज हुई, तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 53.75 करोड़ का बिजनेस किया।
वहीं, दूसरे दिन शनिवार को मूवी ने 26 करोड़ कमाए और इसकी कमाई में 51.63 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अब तीसरे दिन फिल्म ने 20.12 करोड़ कमाए हैं और रविवार को भी इसके कलेक्शन में 22.62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ फिल्म ने तीन दिनों में कुल 109.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
क्यों हो रही फिल्म की कमाई में गिरावट?
‘द राजा साब’ को क्रिटिक्स के रिव्यूज में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। कई क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और VFX की आलोचना की, तो वहीं फैंस इसे प्रभास के एक्शन और मनोरंजन के लिए पसंद कर रहे हैं। बता दें कि कई बार बड़े स्टार की फिल्मों में ऐसा देखने को मिलता है कि जहां पहले उनके स्टारडम की वजह से फिल्म की ओपनिंग मजबूत होती है, लेकिन फिर बॉक्स ऑफिस पर आगे का भविष्य दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ पर भी निर्भर करता है। यह एक वजह इसकी कमाई में हुई गिरावट की मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के करीबी दोस्त नदीम संग जुड़ा माही विज का नाम, तो एक्स हसबैंड जय भानुशाली ने दिया ऐसा रिएक्शन
