बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भले ही कम फिल्मों में नजर आते हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं। पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी एश्वर्या की तरह उन्होंने नाम नहीं कमाया, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है। फिल्मी करियर को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है, आए दिन उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।
हालांकि एक्टर अपने ट्रोलर्स को जवाब देने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए अभिषेक पर निशाना साधा। एक्टर ने ट्रोलर को उसी के अंदाज में जवाब दिया।
मीम में संजय मिश्रा की तस्वीर की जगह अभिषेक की तस्वीर लगी है। जिसमें वो फोन पर बात कर रहे हैं और उसमें लिखा है, ‘जब अभिषेक को किसी फिल्म मेकर का कॉल आता है। उसके आगे अभद्र भाषा के साथ एक पंक्ति लिखी है।’ इसके साथ यूजर ने अभिषेक बच्चन को टैग करते हुए लिखा, ‘सच है ना सर?’
अभिषेक बच्चन ने दिया ऐसा जवाब: एक्टर ने बहुत प्यार से ट्रोलर को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘हे मैन! तुम्हारा बायो मुझे काफी पसंद आया। जो भी हो तुम..एक अच्छे इंसान बनो। जो भी हो जैसे भी हो।’
ट्रोलिंग की बात हो और केआरके का नाम ना याद आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। एक बार केआरके ने भी अभिषेक बच्चन को जमकर ट्रोल किया था। दरअसल अभिषेक ने मलयालम फिल्म ‘वाशी’ देखने के बाद उसकी टीम की तारीफ की थी। जिसपर केआरके ने उन्हें टॉन्ट करते हुए लिखा था, ‘भाई कभी आप बॉलीवुड वाले भी इंक्रेडिबल फिल्म बना लिया करो।’
अभिषेक बच्चन ने तब भी बड़े प्यार से केआरके को जवाब देते हुए कहा था, ‘प्रयास करेंगे। आपने बनाई थी ना, देशद्रोही।’ केआरके यहीं चुप नहीं हुए और उन्होंने लिखा कि मेरी फिल्म के बजट से ज्यादा आपके मेकअप मैन का बजट होता है। दूसरी फिल्म बॉलीवुड वालों ने नहीं बनाने दी। नहीं तो ब्लॉकबस्टर बनाकर दिखा देता। फिर अभिषेक ने लिखा,’चलिए, आप भी कोशिश कीजिए। आशा करते हैं इस संघर्ष में आप सफल हों।’
जूनियर बच्चन के फैंस को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आता है। वो अकसर प्यार-प्यार से अपने ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब देते हैं।