The Night Manager Movie Motion Poster: अनिल कपूर और आदित्य कपूर फिल्म ‘मलंग’ में साथ नजर आए थे और अब दोनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार Disney+ Hotstar की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में साथ नजर आएंगे। सीरीज का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है, यह एक ब्रिटिश टीवी सीरीज का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ह्यूग लॉरी द्वारा निभाए गए किरदार में अनिल कपूर नजर आएंगे, वहीं टॉम हिडलस्टन वाला किरदार आदित्य रॉय कपूर निभाएंगे।

फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा आदित्य-अनिल का दमदार लुक

‘द नाइट मैनेजर’ का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें हवाई जहाज के आगे अनिल कपूर-आदित्य कपूर नजर आते हैं। आदित्य ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार डीलर को रोकने के लिए एक ही हथियार है – एक होटल का नाइट मैनेजर”

वरुण धवन, शनाया कपूर, रिया कपूर जैसे सितारों ने कमेंट करके अपना प्यार बरसाया है। वहीं टॉम हिडलेस्टन की जगह लेने के बारे में बात करते हुए, आदित्य रॉय कपूर ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मुझे टॉम हिडलेस्टन पसंद हैं और यह सीरीज भी। यह एक खूबसूरत शो है जिसे उतनी ही खूबसूरती से रीमेक किया गया है। टॉम ने इतनी अच्छी तरह से भूमिका निभाई है इसलिए मेरे लिए ये रोल निभाना महत्वपूर्ण हो जाता है।”

अनिल कपूर सीरीज में एक हथियार डीलर के रूप में नजर आएंगे जो एक बिजनेस टाइकून भी है। वहीं आदित्य एक लग्जरी होटल के नाइट मैनेजर और एक पूर्व सैनिक के रूप में नजर आएंगे। शोभिता धुलिपाला ने इस सीरीज में ओलिविया कॉलमैन वाली भूमिका निभाई है।