The Lion King Movie , Box Office Collection Day 2: मुफासा और सिंबा की प्यारी सी कहानी जिसमें संघर्ष भी है और आत्मविश्वास भी है, बहुत पसंद की जा रही है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए अपने पूरे परिवार सहित सिनेमाघरों में जा रहे हैं। खास तौर पर पेरेंट्स अपने बच्चों को ये फिल्म दिखाने ले जा रहे हैं। वीकेंड पर फैमिलीज इस फिल्म का लुत्फ उठा रही हैं। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म The Lion King ने ओपनिंग डे पर 11.06 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने कमाए-19.15 करोड़ रुपए। उम्मीदें जताई जा रही थीं कि ये फिल्म पहले दिन में 13 से 15 करोड़ कमा लेगी। लेकिन फिल्म ने 11 करोड़ के करीब कमाई की। अब फिल्म की टोटल कमाई हो गई है-30.21 करोड़ रुपए।

इस फिल्म में मेन अट्रैक्शन है शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान। शाहरुख और आर्यन मुफासा और सिंबा की आवाज बने हैं। दर्शकों के मुताबिक फिल्म में आर्यन अपने पिता के जैसे वॉइस ओवर दे रहे हैं। दोनों की आवाज में खास अंतर नहीं है। बस शाहरुख की आवाज ज्यादा परिपक्व लग ही है। शाहरुख के लिए तो फैंस सिनेमाघर जा ही रहे हैं। ज्यादातर लोग आर्यन खान की आवाज सुनने थिएटर्स की तरफ रुख कर रहे हैं। ये फिल्म 2 डी, 3 डी और 4 डी में अवेलेबल है। दर्शक अपने अपने इंट्रस्टऔर जेब बचत के साथ इस फिल्म को सुविधा अनुसार देख रहे हैं।

मुसाफा की अपने बेटे को दी गई सीख पेरेंट्स को बहुत पसंद आई है। फिल्म की काफी चर्चा हो रही है ऐसे में भारी संख्या में वर्ड माउथ के जरिए फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। बता दें, डिजनी ने इस फिल्म को रीमेक किया है। साल 1994 में फिल्म द लॉयन किंग (The Lion King) आई थी। द जंगल बुक (The Jungle Book) के डायरेक्टर जोन फेवरियू (Jon Favreau) ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)