फ़िल्म पद्मावत में शरीफ पाशा के रोल के साथ ही सुर्खियों में आए दलजीत बॉलीवुड की सबसे शानदार दाढ़ी के मालिक हैं। दलजीत दिल्ली के रियल एस्टेट टायकून मोहिंदरजीत सिंह के बेटे हैं। मोहिंदरजीत सिंह ने बॉस्टन में नाइकी टाउन और दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम जैसे निर्माण किए हैं। दलजीत अपनी उम्र के चौथे दशक में फ़िटनेस मॉडल बन चुके हैं। लेकिन उनकी ज़िंदगी का काफी समय नशे के इर्द गिर्द ही घूमता रहा है। अटलांटा के जेल से लेकर सड़कों तक पर रातें बिताने वाले दलजीत अमेरिका के वॉशिंगटन में भी सड़कों पर रातें बिताईं हैं।

दलजीत के बिल्डर परदादा ने कनॉट प्लेस और आसपास के क्षेत्र का निर्माण किया है।

दलजीत की दाढ़ी उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाती है और इसी की बदौलत वे किल दिल, ओमेर्टा और पद्मावत जैसी फ़िल्मों में रोल पा चुके हैं। दलजीत का पद्मावत के साथ जुड़ने का किस्सा भी मज़ेदार है। उनसे फोन पर किसी ने पूछा था कि क्या आप बाबा बोल रहे हैं? संजय सर आपसे मिलना चाहते हैं।
दलजीत ने पहले तो इस ऑडिशन पर जाने के लिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें बताया गया था कि उन्हें अपनी फ्लाइट का टिकट खुद देना होगा। दलजीत को लगा कि अगर वो सेलेक्ट नहीं हुए तो टिकट का पैसा कौन देगा। वो सिर्फ निराश होने के लिए मुंबई नहीं जाना चाहते थे। इसके बाद भंसाली प्रोडक्शंस ने उन्हें टिकट भेजा और वे अगले दिन मुंबई पहुंचे। मुंबई में वे सेट पर भी हैंगओवर में थे क्योंकि पिछली रात दोस्त का बर्थ डे होने के चलते उन्होंने शराब पी ली थी। दलजीत दरअसल इस फ़िल्म से जुड़़ना नहीं चाहते थे लेकिन पद्मावत फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें लेना चाहते थे। दलजीत के मुताबिक, वे मुझसे बेहतर दाढ़ी वाला शख़्स नहीं ढूंढ पाए।

दलजीत के पिता एक रसूखदार बिल्डर थे।

दलजीत के परदादा सरदार बहादुर धर्म सिंह पंजाब के मशहूर बिल्डर थे। सरदार बहादुर और खुशवंत सिंह के पिता शोभा सिंह ने साथ मिलकर कनॉट प्लेस और लुटयेन्स दिल्ली के कई हिस्सों का निर्माण किया था। दलजीत की मां पॉलिन के पिता ब्रिटिश थे वहीं उनकी मां आइरलैंड की थी। 60 के दशक में पॉलिन और मोहिंदर ने शादी कर ली थी। 1969 में दलजीत का जन्म हुआ. 80 के दशक में उनके माता पिता का तलाक हो गया। वे 1986 में अपनी मां के साथ इंग्लैंड आ गए थे। 18 साल की उम्र में उन्हें लंदन में चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। 21 साल की उम्र में वे पिता बने। 25 साल की उम्र में वे अपनी गर्लफ्रेंड और बच्चे को छोड़कर चले गए। 90 के दशक में वे अमेरिका आ गए। 2002 में उन्होंने शादी की पर शराब की लत ने उन्हें बदहवास कर दिया था और वे सुसाइड के बारे में भी सोचने लगे थे।

दिशा ने ट्रोल्स को कुछ इस अंदाज़ में दिया मुंहतोड़ जवाब

वाशिंगटन, वर्जिनीया और मुंबई में रिहैब जाने के बाद उनकी ज़िंदगी पटरी पर आने लगी लेकिन 4 साल बाद उनका तलाक हो गया। दलजीत ने खुद को संभालना शुरू किया। रितू डालमिया के दिवा रेस्टोरेंट में उन्होंने वेटर की नौकरी की। इसके बाद वे वेडिंग प्लानिंग के बिज़नेस में मशगूल हो गए। इसके अलावा उन्होंने अंतिम यात्रा के नाम से एक फ्युनरेल सर्विस भी शुरू की है।  2008 में उन्होंने नम्रता मामक से एक पारंपरिक पंजाबी अंदाज़ में शादी कर ली। उन्होंने बताया कि ‘अटलांटा में जब मैं बेघर अवस्था में दिन बिता रहा था उस दौरान मैंने फ़िल्म मानसून वेडिंग देखी थी.  मुझे लगा कि वो एक देसी सिनेमाहॉल है तो मुझे शायद कुछ देसी लोग मिलेंगे। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं उसी मंडप में शादी करूंगा जहां मानसून वेडिंग के किरदारों की शादी होती है।’ वे फ़िल्म टोबराज़ में काम कर रहे हैं और दिल्ली में रहते हैं।