साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। काफी समय से दक्षिणी फिल्में शानदार कलेक्शन कर रही हैं। अब तो साउथ और हिंदी स्टार्स साथ में काम कर रहे हैं। आने वाली कई बॉलावुड मूवीज में आप साउथ स्टार्स को देखेंगे। इन दिनो सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का जलवा देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म महज 10 में 150 करोड़ के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसक जलवा बरकरार है और इसके आगे रिलीज होने वाली फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छत्रपति’ (Chatrapathi) इसके आगे फीकी पड़ गई है। सिनेमाघरों में एक बार फिर से साउथ के हिंदी रीमेक का फॉर्मूला फेल होता नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि भाग्यश्री और श्रीनिवास बेलमकोंडा की फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रैकर सचनिक के अनुसार, कहा जा रहा है कि श्रीनिवास बेलमकोंडा, नुसरत भरुचा और भाग्यश्री स्टारर फिल्म ‘छत्रपति’ ने दो दिन में महज 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसकी ओपनिंग कुछ खास नहीं रही है। इसने पहले दिन 0.45 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे दिन के कलेक्शन में उछाल देखने के लिए मिली है। इसने 0.65 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में दो दिन की कुल कमाई 1.10 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही इसकी तीसरे दिन की कमाई को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये रविवार को भी कुछ खास कमाई नहीं करने वाली है। इस पर ‘द केरल स्टोरी’ भारी पड़ती दिख रही है। लोग अदा शर्मा की फिल्म को प्राथमिकता दे रहे हैं।
प्रभास की फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘छत्रपति’
श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छत्रपति’ प्रभास और एस एस राजामौली की तेलुगू फिल्म ‘छत्रपति’ का ही हिंदी रीमेक है। इसे 2005 में रिलीज किया गया था। फिल्म की दो दिन की कमाई को देखकर एक बार फिर से कहा जा सकता है कि साउथ के हिंदी रीमेक का फॉर्मूला अब बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं करने वाला है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरल स्टोरी’ का जलवा बरकरार
‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज हुए 10 का वक्त हो गया है। इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इसने महज 10 दिन में ही 135.99 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसने 10वें दिन यानी की रविवार को करीब 23 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, ऑफिशियल नंबर आने के बाद आंकड़ों में थोड़ा बदलाव हो सकता है। लेकिन, कुछ भी हो मूवी 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ चुकी है।
