फिल्म की कहानी हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की सच्चाई बयां करती है। तमाम विरोध के बाद भी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे देखने के लिए थिएटरों के बाहर भीड़ भी लगी है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की कहानी को रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया जा रहा है। इसके अलावा अदा शर्मा की एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म को सोशल मीडिया पर 4 स्टार भी मिला है। वहीं शुभ्रा गुप्ता की मानें तो फिल्म बेवजह का विवाद खड़ा कर रही है। उन्होंने इसे खराब बताते हुए 1 स्टार रेटिंग दी है।

उनका कहना है कि पिछले ही हफ्ते फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया था कि 32,000 महिलाओं को गायब कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल किया गया था, लेकिन अब इस आंकड़े को घटाकर 3 कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

प्राउड इंडियन नाम के यूजर ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर लिखा,TheKerelaStory की विशेष स्क्रीनिंग का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य है। मैं हर भारतीय को यह फिल्म देखने और जागरूकता फैलाने की सलाह देता हूं…धन्यवाद।” मातृ भूमि नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”TheKerelaStory आप अकेले देखने बिल्कुल मत जाना अपने बच्चों को साथ मे लेकर ही जाना ताकि उनको आपको समझना न पड़े खुद समझ मे आये हो क्या रहा है प्यार के नाम पर।”

पहले दिन इतना कमा सकती है फिल्म

Sacnilk.com के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। ये फिल्म भारत में पहले दिन 4.50 करोड़ की कमाई कर सकती है।

क्या है फिल्म की कहानी?

केरल की कहानी तीन लड़कियों के बारे में है जिनका जीवन आईएसआईएस ने बर्बाद किया है। फिल्म की कहानी उस कमरे से शुरू होती है, जहां पीड़ित लड़कियों से पूछताछ हो रही है, जहां अदा शर्मा अपने भयानक और दुखद अतीत के बारे में बताती हैं कि वह वहां क्यों पहुंचीं?

उसकी बैकस्टोरी चार नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी शालिनी के नजरिए से सुनाई गई है, जहां वह अपनी रूममेट्स गीतांजलि (सिद्धि इदनानी), निमाह (योगिता बिहानी) और आसिफा (सोनिया बलानी) के बारे में बात करती है।