अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। इतने विवादों के बावजूद फिल्म की कमाई में कोई असर नहीं पड़ रहा है। जबकि कई राज्यों ने इस फिल्म को बैन कर दिया है। फिल्म ने देशभर में सुर्खियां बटोर ली है और बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों से अधिक शानदार परफॉर्म कर रही है।

वहीं आखिरकार अब फिल्म ब्रिटेन रिलीज हो रही है। दरअसल पिछले दिनों हाउसफुल शो होने के बावजूद ब्रिटेन में फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई थी। इसके पीछे वजह थी कि ब्रिटेन की सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को रिलीज सर्टिफिकेट नहीं दिया था। यह फिल्म 12 मई को ही ब्रिटेन में रिलीज होने वाली थी।

लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने इसे सर्टिफिकेट से मना कर दिया था। लेकिन अब इस फिल्म के ब्रिटेन में रिलीज होने की खबर सामने आई है। इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने खुद ट्वीट करते हुए दी है।

सुदीप्तो सेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

द केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बधाई हो ग्रेट ब्रिटेन। आप जीते। आतंकवाद हार गया। आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। ओह… अब ब्रिटिश लोग आतंक के खिलाफ सबसे बड़ी क्रांति देखेंगे…#TheKeralaStory’। सुदीप्‍तो सेन के इस ट्वीट को फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले करने वाली अदा शर्मा ने भी रीट्वीट किया है। वह लिखती हैं, ‘आप सभी को बधाई! यूके में मिलते हैं।’

अदा शर्मा ने भी किया ट्वीट

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘आखिरकार द केरला स्टोरी यूके में रिलीज हो रही है, ये मैं हूं जो अपने नए दोस्त को अपने हाथियों के साथ की वीडियोज दिखा रही हूं और स्नेहल मुझे ब्रेक के दौरान खाने के लिए कंवेंस कर रही है क्योंकि फिर शॉट रेडी हो जाएगा और फिर रोने वाले वाले सीन में कैसे रोते हुए खाना है? लेकिन नए दोस्तों को सब वीडियोज शो ऑफ करना है नहीं तो क्या दोस्ती।’

क्यों हो रहा है फिल्म पर विवाद

‘द करेल स्टोरी’ 4 लड़कियों की कहनी है, जिन्हें ब्रेन वॉश कर उनके धर्म परिवर्तन और फिर आतंकी संगठन ISIS में भर्ती किया जाता है। फिल्म के मेकर्स ने पहले दावा किया था कि राज्‍य में 32000 महिलाओं के साथ ऐसा हुआ है। हालांकि बाद उन्होंने लड़कियों की संख्या को घटाकर 3 कर दिया था। बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 156.84 करोड़ की कमाई की है।