सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की कहानी को लेकर इसका विरोध किया जा रहा है। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी भरा कॉल आया है। अनजान शख्स ने फोन पर उन्हें घर से अकेले न निकलने की हिदायत दी है।
फोन पर मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक क्रू मेंबर के पास किसी अनजान नंबर से कॉल आया, जिसपर उन्हें कहा गया कि उन्होंने फिल्म की कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया, उनके लिए अच्छा होगा अगर वह घर से अकेले बाहर न निकलें। धमकी मिलने पर सुदीप्तो सेन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि इस मामले की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। लेकिन उस क्रू मेंबर को पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।
आपको बता दें कि फिल्म की जमकर आलोचना होने के बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की ओपनिंग भी काफी बेहतरीन रही। चार दिनों में ‘द केरल स्टोरी’ ने 43.75 करोड़ का बिजनेस किया है।
फिल्म को किया बैन तो भड़के फिल्ममेकर
बता दें कि ममता सरकार ने फिल्म को बैन कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बंगाल सरकार ने कहा कि घृणा और हिंसा जैसी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है,”द कश्मीर फाइल्स’ क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। केरल की कहानी क्या है?… यह एक विकृत कहानी है।”
फिल्म बैन होने पर फिल्म डायरेक्टर विपुल शाह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा,”अगर राज्य सरकारें हमारी बात नहीं मानेंगी, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।”