सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। अदा शर्मा की यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं, रिलीज से पहले से ही ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद जारी है. कुछ लोग इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि ये एक प्रोपेगेंडा है।

इस फिल्म को कई राज्यों में बैन भी किया गया। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म की स्क्रिनिंग शुरू हुई। ऐसे में कंगना रनौत भड़क गई हैं। उन्होंने फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंध को ‘असंवैधानिक’ बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के बहाने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी तंज कसा है। पढ़िए क्या बोलीं कंगना।

क्या बोलीं कंगना रनौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार कंगना रनौत ने कहा कि “केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की तरफ से पास की गई फिल्म पर प्रतिबंध लगाना संविधान का अपमान करने के बराबर है। कुछ राज्यों द्वारा जो ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाया गया है वह सही नहीं है।”

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि लोगों को बॉलीवुड फिल्म उद्योग से शिकायत रहती है। जिस तरह की फिल्में वे देखना चाहते हैं, वैसी फिल्में नहीं बनायी जाती हैं। ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्म बनती है तो लोगों की शिकायत दूर हो जाती है। जिन फिल्मों को लोग देखना पसंद करते हैं, उनसे फिल्म इंडस्ट्री को फायदा ही होता है।

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर लगे बैन पर लगाई रोक

बता दें, पश्चिम बंगाल सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने का हवाला देते हुए 8 मई से फिल्म पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने दर्शकों की कमी की बात कहते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी है। वहीं पिछले हफ्ते, उच्चतम न्यायालय ने राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर रोक लगा दी और तमिलनाडु से फिल्म देखने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। बताते चलें कि फिल्म का कुल कलेक्शन 207.47 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।