बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की रिलीज को सात दिन का वक्त बीत चुका है। तमाम विवादों के बाद भी फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। कई प्रदेशों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है तो दो राज्यों में इस पर बैन भी लगा दिया गया है। लेकिन मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के कुछ ही कदम दूर है। ऐसे में चलिए आपको फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं साथ ही ये भी बताते हैं कि वो 100 करोड़ का कलेक्शन करने से कितनी पीछे है?

सचनिक की मानें तो ‘द केरल स्टोरी’ की सातवें दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि इसने 12 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि छठे दिन के बराबर है। इसके साथ ही अब इसकी कुल कमाई 80.86 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ऐसे में अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए कुछ ही कदम पीछे है। उसे 20 करोड़ का और कलेक्शन करना होगा, जिसके बाद फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि 8-9 दिन के भीतर ही फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी। इसने अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और विवेक अग्निहोत्री की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

पहले दिन से अबतक की कमाई

अगर ‘द केरल स्टोरी’ की इस हफ्ते की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ की ओपनिंग की। दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.04 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़ और छठे दिन 12 करोड़ की कमाई की है।

बहरहाल, अगर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की बात की जाए तो इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी जैसे स्टार्स ने लीड रोल प्ले किया था। इसका निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है।