सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The kerala Story) रिलीज से पहले काफी विवादों में रही है। लोगों ने इसकी रिलीज पर बैन लगाने तक की मांग की। वहीं, तमिलनाडु के थिएटर्स में इसकी रिलीज पर रोक लगा दिया गया है। तमिलनाडु मल्टीफ्लैक्स एसोसिएशन की ओर से फिल्म की स्क्रीनिंग ना किए जाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अब मूवी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रिलीज के तीसरे दिन भी इसका जलवा बरकरार रहा है। ऐसे में पहले हफ्ते में फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।

अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The kerala Story) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तीसरे दिन यानी कि संडे को बंपर उछाल देखने के लिए मिली है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु में रोक लगने के बाद मूवी ने संडे को करीब 16.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में रिलीज के तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बंपर उछाल दर्ज की गई है। इसकी कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कुछ इसी तरह ही विवादों के बाद रिलीज की गई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने भी शानदार कलेक्शन किया था। ऐसा माना जा रहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ का फॉर्मूला बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रहा है। वो फॉर्मूला कुछ और नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है। लोग सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों और सच्ची घटना पर आधारित मूवीज को काफी पसंद कर रहे हैं।

पहले हफ्ते में ‘द केरल स्टोरी’ ने किया शानदार कलेक्शन

विवादों के बीच ‘द केरल स्टोरी’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इसे लोग देखना पसंद कर रहे हैं। अदा शर्मा की फिल्म सामाजिक मुद्दे पर बनी है इसलिए लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के लिए रिलीज का पहला हफ्ता काफी बेहतरीन रहा है। इसने बॉक्स ऑफिस पर महज तीन दिन में ही 35.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हर दिन इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल देखने के लिए मिली है। मूवी ने पहले दिन 8.03 करोड़ तो दूसरे दिन 11.50 से 12.50 का कलेक्शन किया।

रियल घटना पर आधारित है फिल्म

‘द केरल स्टोरी’ को सिनेमाघरों में 5 मई को रिलीज किया गया था। ट्रेलर रिलीज के दौरान दावा किया जा रहा था कि इसमें राज्य की 32000 महिलाओं की कहानी है, जो गायब हो गई थीं। उन्होंने ISIS को ज्वॉइन कर लिया था। हालांकि, बढ़ते विवादों को देखते हुए बाद में मेकर्स की ओर से कहा गया कि केवल 3 महिलाओं की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि हिंदू और क्रिश्चियन महिलाएं कैसे इस्लाम और आईएसआईएस (ISIS) ज्वॉइन कर लेती हैं। उनका ब्रेन वॉश किया जाता है।