Entertainment News Highlights 22nd May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एक बाद एक एक कई कलाकार उनके खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं। जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद मोनिका भदौरिया ने असित मोदी पर हल्ला बोला। अब एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी असित मोदी को लेकर कई खुलासे किए हैं। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रविवार को फिल्म 200 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने अब तक फिल्म ने 198.47 करोड़ कमा लिए हैं। 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ‘द केरल स्टोरी’ महज एक कदम दूर है। वहीं बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में डिप्रेशन के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया है कि वह जब शहर आए तब उनको इन सब की जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि ये वैसे तो शहरी कॉन्सेप्ट है। इसी के साथ ‘द कपिल शर्मा शो टूर’ की शुरुआत 8 जुलाई 2023 से होगी। कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ न्यू जर्सी सहित 6 शहरों में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान उनके शो को ऑफ एयर किया जा सकता है और एक लंबा ब्रेक हो सकता है।
आदित्य सिंह राजपूत अपने कमरे के बाथरूम में मृत पाए गए।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 13 मई 2023 को सगाई की है।
समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। यह सिलसिला पिछले चार दिनों से चल रहा है।
विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में ट्वीट करते हुए कांस फिल्म फेस्टिवल को लेकर ट्वीट किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि एक्टर फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। उनके कंधे पर गंभीर चोट आई है।
हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने बताया कि इब्राहिम अपनी पहली फिल्म की फिलहाल की शूटिंग खत्म कर चुके हैं। अपने डेब्यू से पहले इब्राहिम फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर को असिस्ट कर चुके हैं। खबरों के अनुसार इब्राहिम मलयालम फिल्म हृदयम के हिंदी रीमेक के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में डिप्रेशन के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया है कि वह जब शहर आए तब उनको इन सब की जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि ये वैसे तो शहरी कॉन्सेप्ट है।
‘द कपिल शर्मा शो टूर’ की शुरुआत 8 जुलाई 2023 से होगी। कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ न्यू जर्सी सहित 6 शहरों में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान उनके शो को ऑफ एयर किया जा सकता है और एक लंबा ब्रेक हो सकता है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीटा रिपोर्टर का रोल करने वालीं प्रिया आहूजा रजदा ने असित मोदी को लेकर काफी बातें बोली हैं। साथ ही उन्होंने जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और मोनिका भदौरिया के दावों को भी सच बताया। प्रिया ने कहा कि असित मोदी ने उन्हें शो से मक्खी की तरह निकाल दिया।
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रविवार को फिल्म 200 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने अब तक फिल्म ने 198.47 करोड़ कमा लिए हैं। 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ‘द केरल स्टोरी’ महज एक कदम दूर है।