डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। तमाम विवादों और दो राज्यों में बैन के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है। इस पर तमिल नाडु और पश्चिम बंगाल में रोक लगा दिया गया है। फिर भी मूवी ने रिलीज के छठे दिन भी बंपर कमाई की है। ताजा आंकड़ों के अनुसार ने 12 करोड़ की कमाई कर डाली है। ऐसे में कहा जा रहा है अगर इसी तरह से फिल्म के कलेक्शन का सिलसिला चलता रहा तो ये जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

‘द केरल स्टोरी’ को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। इसने कमाई के मामले में अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन की फिल्म तक को पीछे छोड़ दिया है। बेहतरीन रिस्पांस के चलते फिल्म को 12 मई को 37 अन्य देशों में रिलीज करने की बात कही जा रही है। इस पर विवादों का कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसकी कमाई को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

छठे दिन की बंपर कमाई

इसके साथ ही अगर फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द केरल स्टोरी’ ने छठे दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही मूवी का कुल कलेक्शन 68.86 करोड़ रुपए हो गया है। बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन देखकर लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि ये जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

कब किया कितना कलेक्शन?

अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की ओपनिंग काफी बेहतरीन रही है। इसने फर्स्ट डे 8.03 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी उछाल देखने के लिए मिली। दूसरे दिन 11.22, तीसरे दिन, 16.4, चौथे दिन, 10.07 और 11.14 करोड़ की कमाई की है। इसकी कमाई ‘किसी का भाई किसी की जान’ से भी ज्यादा रही है। जहां सलमान खान की फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में 10 दिन लग गए वहीं, ‘द केरल स्टोरी’ देखते ही देखते 5 दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर गई।