सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर काफी विवाद रहा है। बीते दिनों बजरंग दल द्वारा फिल्म का विरोध किया गया। ऐसे में अब खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) का नंबर इंटरनेट पर लीक हुआ है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने जानबूझकर अपना नंबर सोशल मीडिया पर लीक किया है। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि नंबर लीक के बाद अदा शर्मा को सैकड़ों फोन कॉल और मैसेज आए हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ मैसेजेस में एक्ट्रेस को धमकी भी मिली है। ऐसे में अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है।

‘द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा के लीक फोन नंबर को लेकर कहा जा रहा है कि ‘jhamunda_bolte’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी कॉन्टेक्ट डीटेल को शेयर की गई है। हालांकि, अब इस पेज को भी डीएक्टिवेट भी कर दिया गया है। लेकिन इसका स्क्रीनशॉट अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अदा शर्मा के फैंस ने उस यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि ‘उन्हें उन लड़कियों की तरह महसूस हो रहा है, जिनकी फोटोजके साथ छेड़छाड़ किया जाता है। उनका नंबर लीक किया जाता है। जो भी ये सब करता है वो अपनी गंदी मानसिकता को दिखाता है।’

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ‘द केरल स्टोरी’ के एक सीन को याद करते हुए कहती हैं कि ‘इस मामले को लेकर उन्हें एक सीन याद आ रहा है कि फिल्म में उसको फोन नंबर को पब्लिक करने को लेकर धमकाया जाता है।’

नंबर बदलेंगी अदा शर्मा

इसके साथ ही अदा शर्मा ने कहा कि वो अपना नंबर भी बदलने वाली हैं। ये प्रोसेस में है। एक्ट्रेस की ओर से कहा गया कि उन्हें पता चला है कि जिस शख्स ने उनका नंबर लीक किया है वो कई गलत गतिविधियो में भी शामिल रहा है। वहीं, एक्ट्रेस ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि ये सब फिल्म की वजह से हुआ है। हालांकि, उन्होंने मूवी के साथ खड़े होने की बात भी कही है। वो कहती हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है। नंबर का लीक होना आतंकवाद का छोटा उदाहरण है।