अगर आपने द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर जैसी बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में जा कर नहीं देखा है, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, इस महीने ओटीटी पर कई नई फिल्मों की एंट्री होने वाली है, जिसमें Amitabh Bachchan की Jhund और The Kashmir Files जैसे फिल्में शामिल हैं। यह फिल्में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और एमएक्स प्लेयर जैसे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएंगी। साथ ही इन फिल्मों के अलावा कई नई सीरीज व टीवी शो भी स्ट्रीम किए जाने वाले हैं। तो आइए आने वाले दिनों में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट की जानकारी आपको देते हैं।
द कश्मीर फाइल्स: सबसे पहले हम बात कर लेते हैं, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की, जो सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 13 मई को जी5 पर स्ट्रीम की जा चुकी है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं।
आरआरआर: अब हम बात करते हैं साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्म आरआरआर की, तो टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को 20 मई को जी5 पर रिलीज किया जाएगा।
झुण्ड: अमिताभ बच्चन की झुंड मार्च में सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। लेकिन, अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 6 मई को जी5 पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की बात करें तो अमिताभ बच्चन इसमें फुटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं।
बेक्ड सीजन 3: अगर आपको कॉमेडी वेब सीरीज पसंद है तो बेक्ड सीजन 3 जरूर देखना चाहिए। इसमें तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो कि कॉलेज और फ्लैट की लाइफ जी रहे हैं। फिल्म आज यानी 2 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम की जा रही है।
पंचायत: ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन 20 मई को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था और तभी से दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।
अटैक: इस फिल्म का ओटीटी प्रीमियर 27 मई को होगा। ‘अटैक’ पहली भारतीय सुपर सैनिक फिल्म है, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा है। लक्ष्य राज आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस के साथ रकुल प्रीत भी नजर आएंगी।