‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को अश्लील- प्रोपगेंडा फिल्म करार देने वाले इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के जूरी हेड नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ बोलना आसान नहीं था। इजरायली फिल्ममेकर लापिड ने कहा कि जब उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी तो दंग रह गए कि किस तरीके से इस फिल्म में सरकार की नीतियों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है और सब कुछ एकतरफा है।

नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने कहा कि इस फिल्म में मूल रूप से कश्मीर में भारत सरकार की नीतियों को सही ठहराया गया है और तमाम फासीवादी बातें भी हैं। लापिड ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा कि आने वाले कुछ सालों में इजरायल में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कोई फिल्म बन जाए। नदाव ने कहा कि ऐसे मुल्कों में, जहां अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा है, आप खुलकर अपनी राय नहीं रख सकते हैं, वहां बोलना बहुत जरूरी है। जब मैंने यह फिल्म देखी थी तो इजरायल से तुलना की थी, जिसका एक तरीके से अस्तित्व है भी और नहीं भी।

नदाव का दावा- कई लोगों ने की बयान की तारीफ

नदाव लापिड ने कहा कि मुझे पता था कि इस फिल्म के खिलाफ बोलना आसान नहीं है। वह भी एक ऐसे इवेंट के मंच से, जहां हर तरफ सरकार की तारीफ हो रही है। आपके लिए तो तब और आसान नहीं है जब आप मेहमान के तौर पर शामिल हुए हैं। लापिड ने दावा किया की IFFI के समापन समारोह में द कश्मीर फाइल्स को लेकर उनके बयान के बाद तमाम लोग उनके पास आए और तारीफ की थी, लेकिन उन्होंने किसी को पहचाना नहीं।

नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने अपनी स्पीच में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अश्लील और प्रोपेगेंडा करार दिया था। उनके बयान पर खूब घमासान मचा। भारत में इजरायल के राजदूत ने इस बयान पर माफी मांगी। उधर, IFFI के अन्य जूरी मेंबर्स ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया और कहा कि नदाव ने जो कुछ भी कहा वह उनकी व्यक्तिगत राय थी।

विवेक अग्निहोत्री ने दिया नदाव लापिड को चैलेंज

उधर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नदाव लापिड के बयान को ‘टूलकिट गैंग’ की स्ट्रैटेजी करार दिया है और कहा कि 2024 के चुनाव से पहले जानबूझकर इस तरह का बयान दिया गया। उन्होंने लापिड को चैलेंज दिया है कि अगर वे फिल्म के एक भी सीन को फर्जी साबित कर देंगे तो अग्निहोत्री फिल्में बनाना छोड़ देंगे।

आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की त्रासदी दिखाई गई है। जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसकी खूब पब्लिसिटी हुई थी। तमाम बीजेपी नेताओं ने इसे प्रमोट किया था। कई बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। फिल्म ने करीब 340 करोड़ रुपए कमाए थे।