नेटफ्लिक्स पर एक विशेष कार्यक्रम आ रहा है और इसका नाम है, ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’। जिसमें कपूर परिवार एक साथ नजर आएगा। जी हां! बॉलीवुड का कपूर परिवार के ‘डॉक्यूमेंट्री’ जैसे विशेष कार्यक्रम ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में पर्दे पर साथ नजर आएगा और इसका प्रीमियर 21 नवंबर को होगा।
नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा कि अरमान जैन द्वारा निर्मित ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ राज कपूर की 100 वीं जयंती के अवसर पर मनाया जाने वाला हार्दिक समारोह है। इस विशेष कार्यक्रम में रणधीर कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रिद्धिमा कपूर साहनी और अन्य कलाकार शामिल होंगे।
नेटफ्लिक्स के अनुसार, यह कार्यक्रम दर्शकों को कपूर परिवार की झलक दिखाएगा। दर्शक उनकी विभिन्न पीढ़ियों की कहानी, व्यंजनों, फिल्मों के प्रति उनके प्रेम और हास्य को देख पायेंगे। इस विशेष कार्यक्रम का निर्देशन स्मृति मुंद्रा ने किया है। उन्होंने इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए लोकप्रिय डॉक्यूसीरीज ‘इंडियन मैचमेकिंग’और ‘द रोमांटिक्स’ का निर्देशन किया था।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की घर की बालकनी से तस्वीरें लीक, भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसा करने वालों को बताया क्रिमिनल
नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा, “जब कपूर खानदान राज कपूर के जन्म के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक साथ आता है तो मेज पर खाने-पीने और ठहाकों समेत प्यार की भरमार हो जाती है।” रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे अरमान जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके नाना को भावभीनी श्रद्धांजलि है। राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने कहा, “कपूर खानदान को एक साथ मेज पर लाना ऐसा लगा जैसे पीढ़ियों की कहानियां सामने आ गई हों।” ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का निर्माण जैन के बैनर तले किया गया है।
इनपुट: भाषा
