The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में बड़े-बड़े स्टार सेलेब्स आते हैं। ऐसे में उनकी जिंदगी के ढेरों राज भी खुलते हैं। एक बार शो पर इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी आए थे, तब विराट ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से फैंस के साथ शेयर किए थे। उनमें से एक किस्सा था जब कपिल शर्मा के एक एपिसोड को देखने के लिए विराट कोहली को 3 लाख रुपए देने पड़ गए थे।

विराट कोहली ने बताया- कि जब भी पूरी टीम फ्री होती है तो वो सब साथ बैठ कर कपिल का शो देखना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया था कि ‘टीम तो देखती ही देखती है, कहीं वेट कर रहे होते हैं तब। अभी श्रीलंकी में मेरे साथ हुआ पीछे, एयरपोर्ट पर हम लोग वेट कर रहे थे। तो मैं बोर हो रहा था, तो मैंने सोचा कि कुछ देख लेते हैं कुछ करने को है नहीं। बहुत देर हो गई थी बैग्स की कुछ दिक्कत हो गई थी। तो मुझे पता नहीं चला, वाईफाई मेरा था नहीं।’

उन्होंने आगे कहा- ‘तो मैंने अपने इंडिया के 3G सेल्यूलर नेटवर्क पर ही चला दिया। एक घंटा इंटरनेशनल रोमिंग पर मैं कॉमेडी नाइट्स देख गया। फिर मेरे भाई का फोन आया। उसने कहा क्या कर रहा है तू? तो मैंने बताया कुछ नहीं बैग्स का वेट कर रहे हैं। तो वो बोले- तीन लाख का तेरा ये फोन बिल आया है।’

कोहली ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि वो ब्लाइंड डेट (अंजान लड़की संग डेट) पर भी जा चुके हैं। हालांकि, वह केवल 5 मिनट का ही था और वे वहां से भाग गए थे।

आईपीएल के शुरुआती दिनो में एमटीवी (MTV) को दिए इंटरव्यू में विराट से पूछा गया था- आपने सबसे तेज डेटिंग कब की थी। इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था- वह एक ब्लाइंड डेटा था। वह 5 मिनट में ही खत्म हो गया था। कोहली ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, ‘‘जब मैंने उसे देखा तो भाग गया। वह दिखने में ठीक नहीं थी।’’