सोनी टीवी पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ में बीते रविवार 27 अगस्त को इस बार ऐसे मेहमान आए थे जिन्होंने गजल को भारत ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में तक पहुंचाया है। मशहूर कॉमेडियन कपिल के इस शो में अनूप जलोटा, तलत अजीज और पंकज उदास जैसे मशहूर गजल गायक आए थे।

शो के दौरान कपिल शर्मा ने अपनी शरारती अंदाज में इन तीनों से कई सवाल किए। इतना ही नहीं मेहमानों ने भी कई हास्यास्पद लम्हें कपिल के साथ शेयर किए। शुरुआत पद्मश्री से सम्मानित हो चुके अनूप जलोटा ने की। चूंकि अनूप ने अपने पिता प्रख्यात भजन गायक पुरुषोत्तम दास जलोटा से संगीत सीखा था, तो इसपर कपिल ने उनसे एक सवाल पूछा। कपिल ने पूछा कि अगर गुरु अपने ही पिता हों तो सिंगर के लिए यह आसान होता है या मुश्किल। इसपर अनूप फनी अंदाज में बताया कि “यह काफी मुश्किल होता है, क्योंकि जिन लोगों ने मेरे पिताजी को सुना हुआ है वो मुझको जब सुनते हैं तो कहते हैं कि थोड़ा और रियाज करके आओ।” इसी तरह शो में कई फनी मूमेंट देखने को मिले।

इसके अलावा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने शो के जज और बीजेपी से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू से एक पर्सनल सवाल भी कर लिया। दरअसल सुनील ने पंकज उदास से पूछा कि पंकज शब्द का अर्थ क्या होता है। इसपर पंकज उदास ने जवाब दिया, “पंकज शब्द का मतलब कमल का फूल होता है।” तभी सुनील ने कहा, “कमल से याद आया सिद्धू साहब आपने रिजाइन कर दिया?” इतना सुनते ही सिद्धू अपने सीट से खड़े हो उठे। फिर कपिल को बीच में ही बात संभालनी पड़ी। हालांकि सिद्धू का रिएक्शन थोड़ा फनी अंदाज में ही था। देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=OBpxtI-tLqY

(वीडियो सॉर्स: सोनी टीवी)