सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपने स्टाइल से दुनिया को अपना दिवाना बना चुके हैं। लेकिन बचपन में एक्टर इतने शरारती थे कि उनके माता-पिता उनसे काफी परेशान रहते थे। ऐसा ही एक किस्सा है जब ऋतिक एक बार स्कूल से घर आए पर घरवालों को घर पर मिले ही नहीं। राकेश रोशन ने इस वाकया का जिक्र किया था।

कपिल शर्मा शो पर जब एक बार ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन के साथ आए थे तब उन्होंने बताया था- ‘एक बार घर में ही ये खो गया, स्कूल से आ गया, पर कहीं नहीं मिल रहा था। सारे कमरे देख लिए ये कहीं था ही नहीं! बेडरूम हमारा लॉक था, चाभी हमारे पास थी। अंदर जाने का सवाल ही नहीं उठता था। 2-3 घंटे हो गए नहीं मिले। फिर पुलिस को घर पर बुलाया गया।’

ऋतिक रोशन ने आगे बताया कि वह अपनी मम्मी के रूम के अंदर ही थे। ऋतिक ने बताया था- ‘एक छोटी सी खिड़की थी, तो उसे खोल-वोल के मैं कमरे कें अंदर घुस गया। मैं बैटमैन वर्सेस सुपरमैन देखना चाहता था, VHS प्लेयर पर। अब कमरा लॉक था, बाहर से अंदर और अंदर से बाहर का कुछ पता नहीं चल रहा था। बाहर पुलिस वगैरा सब आए हुए हैं। अब मैं अंदर सो गया। फिर 4 घंटे बाद मेरी नींद खुली तो मेरी नजर खिड़की पर गई।’

ऋतिक ने बताया- ‘मम्मी मुझे वहां दिखाई दीं और मैं मम्मी को सिर्फ देखे जा रहा था, क्योंकि वो रोए जा रही थीं। खिड़की के बाहर मेरी मम्मी रोते-रोते इधर से उधर टहल रही थीं। उन्होंने रोते रोते ही खिड़की की तरफ देखा औऱ कुछ पल के लिए थम गईं। फिर मम्मी का रोना जोर-जोर से शुरू हो गया, उन्होंने पापा को इशारे में बुलाया और कहा-डुग्गू।’

इसके बाद कपिल ने ऋतिक से पूछा कि फिर पिटाई नहीं की आपकी? तो ऋतिक ने बताया- ‘अरे बच्चा मिल गया, पिटाई कहां। उल्टा गले मिलीं मम्मी। मैंने कहा-ये क्या हो गया, ये अच्छा है।’ ऋतिक ने एक किस्सा और बताया था कि एक बार वह अपने घर की छत पर जा कर कांच की बोतलें नीचे सड़क पर फेंकने लगे थे। उस दिन भी उनकी बहुत पिटाई हुई थी। ये सारा वाकया ऋतिक ने सुनाया था।