कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ सालों से अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों को गुदगुदाते आ रहे हैं। हालांकि, इस शो से जुड़ी जो नई डिटेल सामने आई है उससे कॉमेडियन के फैंस को झटका लगने वाला है।
दरअसल कपिल शर्मा शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है। क्योंकि कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ यूएस टूर पर जा रहे हैं। हालांकि अभी तक शो के लास्ट एपिसोड की डेट फाइनल नहीं हुई है। दरअसल कृष्णा अभिषेक की एंट्री के साथ, ब्रेक को आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन टीम अब इस सीज़न से पर्दा उठाने से पहले, इस सप्ताह तक कुछ और एपिसोड्स की शूटिंग करेगी।
वहीं हाल ही में कपिल शर्मा ने यूएस टूर का शेड्यूल सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके अनुसार कॉमेडियन का पहला शो यूएस में 8 जुलाई को होने वाला है। यानी कपिल शर्मा शो का रैप अप 8 जुलाई से पहले पूरा कर दिया जाएगा।
इस दिन होगा सीजन की आखिरी एपिसोड
द कपिल शर्मा शो के एक करीबी सूत्र ने इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘गदर 2’ के कलाकार सनी देओल और अमीषा पटेल शो का हिस्सा होंगे। आखिरी एपिसोड में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला शामिल होंगे क्योंकि वे शो में ‘द नाइट मैनेजर 2’ के प्रमोशन करने के लिए आएंगे। सूत्र ने कहा कि “टीम ने पिछले कुछ एपिसोड्स को लगभग फाइनल कर लिया है और सीजन का आखिरी एपिसोड या तो 2 जुलाई या 9 जुलाई को प्रसारित होगा।”
यह शो लेगा कपिल के शो की जगह
उन्होंने आगे कहा कि या तो ‘द कपिल शर्मा शो’ का टाइम स्लॉट ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ द्वारा लिया जाएगा। जहां शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह शो में वापसी करने के लिए तैयार हैं, वहीं ‘आदिपुरुष’ के लिए चर्चा में रहे मनोज मुंतशिर को जज के रूप में हटा दिया गया है।
हालांकि, सूत्र कहते हैं कि यह निर्णय गीतकार-लेखक के सुर्खियों में आने से बहुत पहले ले लिया गया था। बता दें, द कपिल शर्मा शो बीते साल भी ऑफ एयर हो गया था औऱ फिर शो ने सितंबर 2022 में वापसी की थी। शो की वापसी ने खूब कंट्रोवर्सी भी बटोरी थी क्योंकि कपिल शर्मा कई नए लोगों को टीम में लाए थे और पुरानों को बाहर किया गया था।