कपिल के शो The Kapil Sharma Show में फैंस ने जब सिद्धू पाजी के ठहाकों को मिस किया तो बदले में कपिल शर्मा अर्चना पूरण सिंह को ले आए। ऐसे में अर्चना पूरण सिंह के ठहाकों से शो गूंज उठता रहा है। अकसर शो पर कपिल शर्मा अर्चना पूरण सिंह की टांग खिंचाई करते रहते हैं। कपिल मजाकिया अंदाज में अर्चना को कहते हैं कि उन्होंने ‘सिद्धू पाजी की कुर्सी हथिया ली’ या ‘कब्जा कर लिया’। वहीं अर्चना कपिल की इन बातों पर जोर जोर से हंसती हैं।
ऐसे ही एक बार कपिल के शो पर अर्चना पूरण सिंह का ‘सिद्धू पाजी’ से आमना-सामना हो गया था। लेकिन कपिल स्टेज पर नहीं थे! दरअसल, कपिल सिद्धू पाजी का भेष बना कर अर्चना के सामने आए और बोल पड़े ‘इस लेडी ने चलते शो से मुझे आउट कर दिया।’ उस वक्त शो पर एक्टर आशुतोष राणा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) भी आए हुए थे।
ऐसे में गेस्ट के सामने कपिल अर्चना को लेकर कहने लगे- ‘1990 में मैं आउट हुआ जीरो पर। मेरे को इतना बुरा नहीं लगा, जितना इस लेडी ने चलते शो से मुझे आउट किया मुझे बहुत बुरा लगा।’ ये सुनते ही अर्चना पूरण सिंह जोर जोर से हंसने लगती हैं।
सिद्धू पाजी बन कर कपिल कहते हैं- ‘उतरो यहां से चलो। बाहर मैं आपके पति को बांधकर आया हूं, चलो।’ तभी बच्चा यादव (कीकू शारदा) कहते हैं अरे बस करिए शांत हो जाइए। ‘
सिद्धू पाजी’ कहते हैं- ‘शांत कैसे रहूं शांत! आप बताओ शिल्पा जी, आपके राज कुंद्रा पर अगर कोई बैठ जाए तो आपको कैसा लगेगा? ऐसे ही मेरी कुर्सी मेरा राज कुंद्रा है और राजकुंद्रा मेरी कुर्सी है। उठो।’
बच्चा यादव कहते हैं- अरे नकली सिद्धू जी जरा हमारी इस बहस की गरिमा बनाए रखिए, प्लीज। नकली सिद्धू फिर भड़क उठते हैं और कहते हैं- ‘अच्छा मैं गरिमा बनाए रखूं, और ये औरत जो मेरी कुर्सी पर बैठ कर फ्लैट पर फ्लैट बनाए जा रही है उसका क्या?’
