फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस मंदाकिनी तो आपको याद ही होंगी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर के साथ मंदाकिनी नजर आई थीं, लेकिन अचानक ही एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे से गायब हो गई थीं।
काफी समय बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस ने शादी कर ली है। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस लाइमलाइट की दुनिया से दूर हैं। इसके बावजूद वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अब हाल ही में हाल ही में मंदाकिनी वर्षा उसगांवकर और संगीता बिजलानी के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची तो उन्होंने अपने करियर और अपनी लाइफ की कई ऐसे किस्सों के बारे में खुलासा किया जो किसी को नहीं पता थीं। इसी शो में मंदाकिनी ने अपने पिता को लेकर कुछ अफवाहों का खुलासा किया है , जिसके बाद दर्शक भी काफी चौंक गए हैं।
मंदाकीनी को पिता ने मार दी थी गोली?
दरअसल हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें इस एपिसोड की झलक देखने को मिलती है। हालिया रिलीज प्रोमो में नजर आ रहा है कि अभिनेत्री मंदाकिनी शो में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस दौरान मंदाकिनी ने बताया कि एक खबर उड़ी थी कि मेरे पिता ने मुझे गोली मार दी। जब मैं सेट पर पहुंची तो हर किसी ने मुझसे पूछना शुरू कर दिया कि मैं ठीक तो हूं? मैं समझ नहीं पाई कि सभी लोग मेरे लिए इतने परेशान क्यों हैं और बाद में मुझे उस अफवाह के बारे में पता चला।”
पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेट हैं एक्ट्रेस
मंदाकिनी ने एक पूर्व बौद्ध भिक्षु, डॉ काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी की और उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। एक्ट्रेस ने शो में आगे बताया कि “मेरी मां हिमाचल से थीं इसलिए हम अक्सर वहां जाते थे। मैं कभी पहाड़ों पर नहीं गई, इसलिए वहां मैं अपने पति से मिली और हमने शादी कर ली। उन्हें हिंदी नहीं आती, लेकिन जब तक हमारी शादी हुई, तब तक उसने हिंदी सीख ली थी।”
बताते चलें कि मंदाकिनी ‘डांस डांस’, ‘कहां है कानून’ और ‘प्यार करके देखो’ फिल्मों में भी नजर आईं। वहीं वह आखिरी बार साल 1996 में आई फिल्म ‘जोरदार’ में दिखी थीं।