कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो काफी मशहूर है। उनके शो पर कई सितारे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने और इंटरव्यू के लिए आते रहते हैं।शो में कपिल शर्मा के साथ-साथ कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी अपनी कॉमेडी से फैंस को काफी लुभाते हैं।

शो में सभी की कॉमिक टाइमिंग शानदार है। कपिल का शो इन दिनों अपने आखिरी पड़ाव पर है। शो खत्म होते ही सबसे पहले कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ अमेरिका जाएंगे और वापिस लौट कर फिर से शो को शुरू करेंगे।

हालांकि शो के खत्म होने से पहले शो में पहली बार बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी और रीना रॉय को एक साथ देखने को मिलेगा। इस बार का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है।

मौसमी चटर्जी ने लगाई कपिल को फटकार

दरअसल हाल ही में सोनी टीवी ने कपिल के शो का एक नया प्रोमो जारी किया है। प्रोमो दिखाया जाता है कि इस बार शो में मंदाकिनी, संगीता बिजलानी और ऊषा उसगांवकर शिरकत करेंगी। मेकर्स की ओर से 1 मिनट 15 सेकेंड के प्रोमो में कपिल शर्मा एक्ट्रेस रीना रॉय और मौसमी चटर्जी से पूछते हैं, ‘रोमांटिक सीन करने में कौन शरमाता था ज्‍यादा?’ इस पर मौसमी झट से जवाब देती हैं, ‘जिसको आता नहीं है।’ इसके बाद कपिल पूछते हैं, ‘अच्‍छा आप दोनों में से ज्‍यादा फर्ल्‍ट कौन करता है?’

मौसमी इस पर भी तपाक से कहती हैं, ‘मैं। क्‍योंकि आपको बहुत फरसत मिल रहा है ना। कपिल शर्मा आए लेट और फिर जब हम पूछ रहे हैं कि भाई वो किधर है तो बोल रहे हैं कि वो पढ़ रहे हैं। मैंने कहा कि आर्टिस्‍ट तो हमलोग हैं, वो क्‍या पढ़ेंगे।’ इस पर कपिल शर्मा शांत हो जाते हैं। ये देख सभी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। ये सुनने के बाद सभी काफी हंसते हैं। मौसमी के जवाब सुनने के बाद कीकू नर्वस हो जाते हैं और अपनी लाइन्स भूल जाते हैं। कीकू कहते हैं कि इन्होंने सब भुला दिया है। वहीं मौसमी कृष्णा अभिषेक को भी उनके डायलॉग्स नहीं बोलने देती हैं।

संगीता बिजलानी से जमकर किया मजाक

इसके बाद कपिल शर्मा संगीता बिजलानी के मजाक करने लगते हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि संगीता की कई फिल्मों में अपराध जैसे टाइटल हैं जैसे कातिल, जुर्म, हथियार। इसके बाद कपिल ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें यकीन है कि फिल्म की स्क्रिप्ट राइटर ने लिखी है या फिर जेल से छूटे हुए क्रिमिनल्स ने। इसके बाद वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं।